Cirkus trailer arrive today at 1.30 pm.

आज आएगा रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर, इस फिल्म का है रीमेक…

आज आएगा रोहित शेट्टी की नई फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर : The trailer of Rohit Shetty's new film 'Circus' will come today, this film is a remake...

Edited By: , December 3, 2022 / 07:13 PM IST

मुंबई । रोहित शेट्टी की नई फिल्म सर्कस का ट्रेलर आज आने वाला है। फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी 60 के दशक में सेट होने वाली है। फिल्म में आपको गोलमाल फिल्म के कई स्टार्स दिखाई देने वाले है। जिसमें जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, अश्वनी केलकर और मुरली शर्मा जैसे स्टार्स के नाम शामिल है।

यह भी पढ़े : आज आएगा रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर, इस फिल्म का है रीमेक…

इन सब के अलावा 80 और 90 के दशक के दिग्गज कलाकार Tiku Talsania भी एक लंबे गैप के बाद किसी हिंदी फिल्म में दिखाई देने वाली है। फिल्म की कहानी साल 1982 में आई संजीव कुमार की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंगूर’ से उठाई गई है। इस फिल्म का ट्रेलर आज दोपहर डेढ़ बजे रिलीज होने वाला है।