केजीएफ से भी खतरनाक होगा ‘सालार’ का विलेन, मेकर्स ने शेयर की पहली तस्वीर…
केजीएफ से भी खतरनाक होगा 'सालार' का विलेन, मेकर्स ने शेयर की पहली तस्वीर : Prithviraj Sukumaran will be the villain of 'Salaar', see the first look
मुंबई । बाहुबली प्रभास लंबे समय से अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘सालार’ को लेकर सुर्खिंयो में है। इस फिल्म के जरिए बाहुबली वाले प्रभास और केजीएफ वाले प्रशांत नील साथ मे दिखाई देने वाले है। ‘सालार’ को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में प्रभास के आपोजिट श्रुति हासन दिखाई देने वाली है।
अब फिल्म से एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। ‘सालार’ में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाने वाले मलयाली सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की पहली झलक शेयर की गई है। जिसमें एक्टर काफी खूंखार लग रहे है। उनके लुक को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखेंगे। यदि ऐसा होता है तो सालार फिल्म को सुपरहिट होने के लिए कोई नहीं रोक सकता। पृथ्वीराज सुकुमारन इंडिया के उन चुनिंदे एक्टर मे से एक है। जो अक्सर यूनिक फिल्में करते है। यदि वो सालार में विलेन के रोल में दिखाई देंगे। तो सालार फिल्म नेक्स्ट लेवल की फिल्म बन जाएगी।
PRITHVIRAJ: ‘SALAAR’ FIRST LOOK… On #Prithviraj‘s birthday today, Team #Salaar – starring #Prabhas – unveils his #FirstLook from the film… #KGF and #KGF2 director #PrashanthNeel directs… Produced by #VijayKiragandur. pic.twitter.com/xfyYnlXxXT
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 16, 2022

Facebook



