युवक ने दुनिया के सामने कबूला उर्फी जावेद संग अपना रिश्ता! एक्ट्रेस ने दिया चौकाने वाला बयान
young man confessed his relationship with Urfi Javed : एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
Urfi Javed
मुंबई : young man confessed his relationship with Urfi Javed : एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उर्फी अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वो अपने फैशन को लेकर नहीं अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। उर्फी की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से उनके पास कई प्रपोजल भी आने लगे हैं। इसी बीच एक युवक ने ललित मोदी की राह पर चलते हुए ट्वीट के जरिए उर्फी जावेद संग अपने रिश्ते की बात दुनिया के सामने ला दी है।
यह भी पढ़े : परिवहन आयुक्त का हुआ ट्रांसफर, पुलिस महानिदेशक को मिली कमान
उर्फी जावेद ने दिया फैन के मैसेज का दिया जावब
young man confessed his relationship with Urfi Javed : ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की खबरें आते ही उर्फी के चाहने वालों को हिम्मत मिली। इसके बाद शख्स ने ललित मोदी स्टाइल में उर्फी को टैग करते हुए लिखा, शादी नहीं डेट कर रहे हैं, एक दिन वो भी हो जायेगी। इसके बाद शख्स ने उर्फी से उसके मैसेज का जवाब भी मांगा। उर्फी भी कहां चुप बैठने वाली थीं। अपने फैन के मैसेज का जवाब देते हुए उर्फी लिखती हैं, आई कान्ट।

यह भी पढ़े : 7 जनपद CEO सहित 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
रिलेशनशिप को लेकर पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाह
young man confessed his relationship with Urfi Javed : ऐसा पहली बार नहीं जब उर्फी रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी उनके रिलेशनशिप को लेकर तमाम अफवाहें उड़ चुकी हैं, पर हर बार उर्फी ने इस तरह की अफवाहों को सिरे से नाकार दिया। उर्फी को मिल रहे प्रपोजल से एक बात साफ है कि अगर कुछ लोग उन्हें ना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें दिल से चाहते हैं। अभी तो उर्फी ने प्यार-व्यार के चक्कर में पड़ने से इंकार कर दिया. आगे देखते हैं कि कोई उनके दिल को छू पाता है या नहीं।
यह भी पढ़े : टीम में वापसी को लेकर इमोशनल हुए दिनेश कार्तिक, मीडिया के सामने कह दी ये बात …

Facebook



