Four More Shots Please की इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, लाल रंग के जोड़े में लगी बला की खूबसूरत
actress manvi gagroo got married : अभिनेत्री मानवी गागरू और कॉमेडियन कुमार वरुण आज शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। फोर मोर शॉट्स
actress manvi gagroo
मुंबई : actress manvi gagroo got married : अभिनेत्री मानवी गागरू और कॉमेडियन कुमार वरुण आज शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज की एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। मानवी लाल रंग के शादी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कुमार वरुण ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी हुई है।
actress manvi gagroo got married : मानवी ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आज, हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में, 23-02-2023 की इस पैलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया है। आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है, कृपया हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें।
View this post on Instagram

Facebook



