Avneet Kaur Revealing Dress: रिवीलिंग ड्रेस पहन ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, यूजर्स ने कमेंट कर कही ये बात

Avneet Kaur Revealing Dress: रिवीलिंग ड्रेस पहन ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, यूजर्स ने कमेंट कर कही ये बात

Avneet Kaur Revealing Dress: रिवीलिंग ड्रेस पहन ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, यूजर्स ने कमेंट कर कही ये बात

Avneet Kaur Revealing Dress

Modified Date: September 9, 2023 / 03:47 pm IST
Published Date: September 9, 2023 3:47 pm IST

Avneet Kaur Revealing Dress: अवनीत कौर अक्सर अपने खूबसूरत स्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। अवनीत सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर करती रहती है। ऐसे ही एक इवेंट में अवनीत ने गजब का ग्रीन गाउन पहना। इस थाई हाई स्लिट गाउन में हॉल्टर नेक थी। साथ ही मिडल में कटआउट डिजाइन था। अवनीत अपने इस आउटफिट में बेहद ग्लैमरस तो लग रही थीं, लेकिन इसकी लंबाई उनके लिए मुश्किल का सबब भी बनी हुई थी। गाउन का काफी हिस्सा उनके पैर में फंस रहा था।

Satta Matka: जुआ में दो लाख रुपए हारा युवक, पैसे के बदले पत्नी को परोस दिया दोस्त के पास, कहा- जुआरी को खुश कर दो 

इस हाई स्लिट गाउन में अवनीत कौर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें अपने आउट्फिट के साथ स्ट्रगल करते देख सकते हैं। इस ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस चल नहीं पा रही थी उनके साथ ड्रेस संभालने में मदद करने आई लेडी भी अवनीत कौर का साथ देती नजर नहीं आई। इसे लेकर एक्ट्रेस और उनकी साथी दोनों को ही यूजर्स ने काफी ट्रोल किय। यूजर्स का कहना है कि अवनीत कौर को ऐसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए थी तो वहीं कुछ ने कहा कि ड्रेस की वजह से काफी कपड़ा बर्बाद हुआ है, तो कुछ ने एक्ट्रेस के संस्कारों पर ही उंगली उठा दी।
Avneet Kaur Revealing Dress: एक यूजर ने लिखा, ‘वो सुंदर लग रही है लेकिन ड्रेस काफी बेकार है, जमीन पर कपड़ा पड़ा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘खुद से संभाल नहीं पा रही ड्रेस, लोग संभाल रहे। इतना ही तीसरे ने लिखा, ‘टेंट लग रहा है.’ एक और ने कमेंट किया, ‘सुधार जाओ.’ एक अन्य यूजर्स का कहना है कि अवनीत को अपने संस्कार बचाने की जरूरत है। उन्हें ऐसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। हाल ही में अवनीत कौर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में देखा गया था। बता दें कि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।

 ⁠

लेखक के बारे में