ओटीटी प्लेटफार्म पर नज़र आएंगी ये अभिनेत्री, पहली बार वेब सीरीज की दुनिया में रखने जा रहीं कदम
This actress will be seen on OTT platform, going to step into the world of web series for the first time
actress will be seen on OTT platform: मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब शो को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है । काजोल जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ काम करने जा रही है लेकिन अभी तक काजोल की इस शो का नाम सामने नहीं आया है ना ही इस शो के कंटेंट के बारे में कुछ पता है लेकिन इस शो की जानकारी देते हुए मेकर्स ने बताया कि यह एक वेब सीरीज है और इस वेब सीरीज में काजोल एक अलग अंदाज़ में नज़र आने वाली है 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
साल 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म में काजोल ने किया डेब्यू
actress will be seen on OTT platform: हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम में एक टीजर वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग काजल की अपकमिंग वेब सीरीज के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है काजल ने पीछले साल 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म में वेब सीरीज त्रिभंग के जरिये डेब्यू किया था जिसके बाद यह काजोल का दूसरा शो होगा जो कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगा।
काजोल ने शो की दी जानकारी
actress will be seen on OTT platform: इस बारे में बात करते हुए काजल ने बताया कि एक नई करैक्टर में खुद को ढालना एक मुश्किल काम है और मुझे चुनातियां बहुत पसंद है हम जल्द ही इस अपकमिंग वेब सीरीज पर काम चालू करने वाले है इसके पहले काजोल की आखिरी फिल्म ताण्हाजी थी जो साल 2020 में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी ।

Facebook



