Girl students asked to remove Bra before entering exam hall

ब्रा नहीं उतारोगी तो नो एंट्री…NEET परीक्षा के दौरान छात्रों से उतरवाए अंडरगारमेंट, ब्रा के हुक को लेकर…

ब्रा नहीं उतारोगी तो नो एंट्री…NEET परीक्षा के दौरान छात्रों से उतरवाए अंडरगारमेंटGirl students asked to remove Bra before entering exam hall

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 19, 2022/10:05 am IST

कोल्लम: Girl students remove Bra  केरल के कोल्लम जिले के एक निजी शैक्षणिक संस्थान में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने आयीं छात्राओं को उस समय बेहद अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा जब परीक्षा में बैठने से पहले उन्हें उनके अंत:वस्त्र के हिस्से को उतारने के लिए कहा गया। पहली बार नीट परीक्षा देने आई 17 वर्षीय एक छात्रा के पिता के मुताबिक उनकी बेटी अब तक उस भयावह अनुभव को नहीं भूल पाई है जब उसे तीन घंटे से अधिक समय तक अंत:वस्त्र (ब्रा) के बिना बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

Read More: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 

Girl students remove Bra  छात्रा के पिता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और वह मानवाधिकार आयोग का रुख करके इस मुद्दे को उठाने के बारे में विचार कर रहे हैं। छात्रा के पिता ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उनकी बेटी ने नीट के बुलेटिन पर निर्धारित ड्रेस कोड के मुताबिक ही कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि बुलेटिन में अंत:वस्त्र को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। अन्य छात्राओं ने भी परीक्षा केंद्र पर इस तरह के भयावह अनुभव के बारे में जानकारी साझा की।

Read More: कलयुग का श्रवण कुमार! माता पिता को कंधे में उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला शख्स, इस वजह से आंखें में बांधी पट्टी

इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने सोमवार को कहा कि परीक्षा का आयोजन किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं किया था और जो हुआ वह आयोजकों की ओर से गंभीर चूक का संकेत देता है।

Read More: Marburg Virus ने बढ़ाई WHO की चिंता, कोविड-19 से कहीं ज्यादा खतरनाक है ये वायरस, ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत हो जाएं सावधान

मंत्री ने कहा कि महिला अभ्यर्थियों के साथ आयोजकों का ऐसा आचरण अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संबंध में केंद्र सरकार और नीट परीक्षा का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को अपनी नाराजगी से अवगत कराएंगे।’’ पुलिस के मुताबिक इस घटना के सामने आने के बाद सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के संगठन ने कॉलेज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।

Read More: प्रदेश में कहीं राहत तो कहीं आफत! तीन संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक