फिल्में छोड़ अब वेब सीरीज में काम करती नजर आएंगी बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस
This beautiful Bollywood actress will now be seen working in web series after leaving films
beautiful Bollywood actress will now be seen working in web series: मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बात दें जल्द ही रवीना अमेरिकी टीवी सीरीज रीवेंज के भारतीय संस्करण में काम करेंगी नजर आएगी। मिली जनकारी के मुताबिक अभिनेत्री ने इस सीरीज में काम करने के लिए डील भी साइन कर लिया है।
यह भी पढ़े: साइकिल चला रहे बच्चे पर कुत्ते ने किया ऐसा हमला, वीडियों देख कांप उठेगी आपकी रूह, देखें…
रीवेंज में काम करेगी एक्ट्रेस रवीना टंडन
beautiful Bollywood actress will now be seen working in web series: इस वेब सीरीज के जरिये रवीना दोबारा एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली है। बता दे कि ये वेब सीरीज एक रहस्यमयी ड्रामा है। जिसमें रवीना भावनात्मक रूप से परेशान महिला की भूमिका निभाएंगी, जो अपने पिता के साथ अन्याय करने वाले लोगों से बदला लेने के लिए निकल पड़ती है।
यह भी पढ़े: प्रदेश में इस खतरनाक बीमारी ने पसारे पैर, जिला कलेक्टर ने लागू की धारा 144, जानें मामला
अगले साल होगी वेब सीरीज रिलीज़
beautiful Bollywood actress will now be seen working in web series: इस साथ ही इस सीरीज को कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी डायरेक्ट कर चुकीं डायरेक्टर रुचि नारायण डायरेक्ट करेंगी। रवीना के अलावा सीरीज में आपको वालुश्चा डिसूजा और वरुण सूद भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और ये अगले साल तक रिलीज हो जाएगी।
यह भी पढ़े; कई बार मनाने पर भी नहीं मानी नाराज टीचर, तो छात्र ने कर दिया ‘KISS’, वायरल हो रहा वीडियो
वेब सीरीज अरण्यक से रवीना ने किया ओटीटी में डेब्यू
beautiful Bollywood actress will now be seen working in web series: इसके पहले एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज अरण्यक के जरिये ओटीटी प्लेटफार्म में डेब्यू किया था। जो की 10 दिसम्बर को रिलीज की गई थी। अरण्यक एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज थी। जिसमे रवीना ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था।

Facebook



