(Zeeshan Khan Accident/ Image Credit: Instagram)
मुंबई: Zeeshan Khan Accident: ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘बिग बॉस OTT’ से लोकप्रिय हुये टीवी अभिनेता जीशान खान एक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। यह दुर्घटना मुंबई के यारी रोड इलाके में देर रात हुई। रात लगभग 10:30 बजे, जब वे जिम से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी गाड़ी टकरा गई। लेकिन राहत की बात है कि एक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया।
हादसे में दूसरी कार में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दोनों वाहनों को मामूली नुकसान हुआ है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन दुर्घटना की जांच जारी है। इस घटना पर जीशान ने सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जीशान खान ने 2019 से 2021 तक ‘कुमकुम भाग्य‘ में आर्यन खन्ना की भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। यह किरदार उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना गया और टीवी इंडस्ट्री में उनका करियर मजबूत हुआ। इसके बाद वे एकता कपूर के शो ‘नागिन’ में भी नजर आए।
जीशान की लोकप्रियता तब और बढ़ी जब वे ‘बिग बॉस OTT’ के पहले सीजन में शामिल हुए। शो में उनका शांत और संतुलित व्यक्तित्व फैंस को बहुत भाया। हालांकि, एक टास्क के दौरान नियमों के उल्लंघन के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो छोड़ने के बाद उन्होंने एक भावुक नोट के जरिए फैंस का धन्यवाद किया। इसके बाद जीशान लॉक अप शो में भी नजर आए, जहां उन्होंने अपनी बेबाकी और ईमानदार रवैये से फिर सुर्खियां बटोरी थी।
अभिनय की दुनिया में जीशान की शुरुआत 2015 में हुई थी, जब वे स्टार प्लस के ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ में दिखाई दिए। इसके बाद वे सोनी टीवी के ‘परवरिश सीजन 2’ में भी नजर आए। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 9.19 लाख फॉलोअर्स हैं और वे जल्द ही एक मिलियन का आंकड़ा छूने वाले हैं। फैंस हादसे के बाद राहत महसूस कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जीशान जल्द ही अपनी ओर से अपडेट साझा करेंगे।