Kylie Jenner Hot Pic: अपने बोल्ड तस्वीरें और मेकअप से यूं बनी कम उम्र में अरबपति, सोशल मीडिया पर हैं इनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
Kylie Jenner Hot Pic: अपने बोल्ड तस्वीरें और मेकअप से यूं बनीकम उम्र में अरबपति, सोशल मीडिया पर हैं इनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
- हॉलिवुड की मशहूर सिलेब्रिटी और मॉडल काइली जेनेर का अधिकतर जीवन लगभग कैमरे के सामने ही बीता है और अब लगभग यह हर कोई मानता है कि कार्दशियनजेनेर बहनों के बीच काइली सबसे लोकप्रिय शख्स हैं।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में तीसरे नंबर पर काइली जेनर हैं. साथ ही फोर्ब्स के मुताबिक वह दुनिया की सबसे अमीर युवा अरबपति महिला है।
- काइली का खुद का मेकअप ब्रांड है, जिसकी इतनी बिक्री होती है कि वह मेकअप और फैशन इंडस्ट्री की क्वीन बन गई है।
- 14 साल की उम्र में काइली कजरारी आंखों और खुले बालों में एक फैशन शो में गई थीं, जिससे लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि उन्होंने मेकअप के साथ प्रयोग शुरू कर दिया है।
- 2013 में काइली का लुक काफी बदल गया और किसी मॉडल की तरह लगने लगी थी। वह तब तक एक रियल्टी शो में भी आ चुकी थी।
- काइली ने अपने 17वें बर्थडे में अपने लिप की सर्जरी करवाई थी, उसके बाद उनके होंठो के लोग दीवाने हो गए थे।
- 20 साल की उम्र में काइली ने अपना मेकअप ब्रांड लॉन्च किया और अपने एक ऊपर एक रियल्टी शो भी शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कई न्यूड फोटोशूट भी कराए।
- आज भी लोग काइली जेनर के हॉटनेस के दिवाने है। मेकअप ब्रांड की कमाई के चलते उम्र में ही अरबपति बन गई थी।

Facebook










