Viral Dulha Truth : ये शादी झूठी हैं, वायरल दूल्हे कि मां ने बताई वायरल शादी की ये पूरी सच्चाई

Viral Dulha Truth 'झूठी शादी की मैंने...' Reel वाले दूल्हे ने मां और 'पत्नी' संग बताई सच्चाई, मां ने कहा नहीं है झूठी शादी

Viral Dulha Truth : ये शादी झूठी हैं, वायरल दूल्हे कि मां ने बताई वायरल शादी की ये पूरी सच्चाई
Modified Date: February 27, 2024 / 03:18 pm IST
Published Date: February 27, 2024 3:18 pm IST

Viral Dulha Truth: बीते दिनों सें एक शख्स इंस्टाग्राम रील पर बहुत वायरल हो रहा हैं। हो सकता हैं कि इसकी रील आपकी फीड पर भी आई हो। राजा व्लोग्स नामक अकाउंट से ये वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने की शुरुआत इस शख्स के शादी से होना शुरु हुए हैं। अपनी शादी में मांग भरते हुए ये राजा नाम का युवक गाना गा के रील बना रहा है। ये रील इतनी ज्यादा वायरल हुई कि लगभग सभी के फीड पर चलने लगी। हर मजाकिया पेज पर ये वीडियो चलने लगी। जिससे चलते ये शख्स और वायरल होने लगा। वायरल होने के बाद ये लगातार वीडियो बनाने लगा। हर एक काम का वीडियो बना के पोस्ट करने लगा। जिसके चलते लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया।

Viral Dulha Truth: अब इस अकाउंट से एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें ये राजा नाम का शख्स अपनी मां और पत्नी के साथ दिखाई दे रहा हैं और ऊपर लिखा है कि ये “झूठी शादी किया मैने” जिसके बाद लोगों को असंमंजस में डाल दिया।

Viral Dulha Truth: वीडियो में इस शक्स ने अपनी मां से सच्चाई बया करने के लिए कहा, युवक की मां ने बताया कि लोगों के द्वारा वीडियों के कमेंट में कहा जा रहा था कि ये शादी झूठी हैं क्योंकि जिस सिंदूर से मांग भरी गई हैं उस सिंदूर से शादी नहीं होती हैं पर राजा नामक इस की मां ने आगे बताया कि उनके क्षेत्र में इसी सिंदूर सें शादी मान्य होती हैं और ये शादी सच हैं इसमें कोई झूठ नहीं हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today: फिर बढ़े सोने के भाव, चांदी में आई गिरावट, देखें अपने शहर का ताजा रेट

ये भी पढ़ें – MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू-चने की फसल पर मंडराया खतरा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...