मुंबई । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ बताया जा रहा है। यह आरोप एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगाई गई है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई हैं। गैंगस्टर दविंदर बंबिहा के नाम से बने फेसबुक पेज पर पंजाबी में एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है और औलख ही सभी गायकों से पैसे वसूलने के पीछे है।
Read More : Asia Cup Hockey: कोरिया से 4-4 से ड्रॉ खेलकर भारतीय युवा हॉकी टीम खिताबी दौड़ से बाहर
वहीं खबर ये भी मिली है कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है क्योंकि उन्हें पिछले महीने बंबीहा गैंग की तरफ से हत्या की धमकी मिली थी। फेसबुक में शेयर की गई पोस्ट में कहा गया है कि सिंगर मनकीरत औलख ही सारे सिंगर से पैसा जमा करके मूसावाला की सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी लॉरेंस विश्नोई को दिया है। अगर फिर भी तुम उसे अपने ग्रुप के साथ जोड़ रहे हो तो हम उसकी मौत का बदला जरूर लेंगे।