Tiger 3 Box Office Collection: वीकेंड पर ठंडा पड़ा टाइगर 3 का धंधा, सलमान की फिल्म ने अब तक की बस इतनी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी, लेकिन ओपनिंग के बाद से फिल्म ने कुछ

Tiger 3 Box Office Collection: वीकेंड पर ठंडा पड़ा टाइगर 3 का धंधा, सलमान की फिल्म ने अब तक की बस इतनी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection

Modified Date: November 20, 2023 / 05:38 pm IST
Published Date: November 20, 2023 5:38 pm IST

मुंबई : Tiger 3 Box Office Collection: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी, लेकिन ओपनिंग के बाद से फिल्म ने कुछ ख़ास कमाई नहीं की है। टाइगर 3 के गिरते कलेक्शन की वजह कई रिपोर्ट्स में वर्ल्ड कप 2023 को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दिन यानी रविवार को टाइगर 3 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 10.25 करोड़ की कमाई कर पाई। हालांकि फिल्म ने शनिवार को 18 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

यह भी पढ़ें : Leo On Netflix : सिनेमाघरों के बाद अब Netflix पर रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म LEO, लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार

टाइगर 3 ने अब तक किया इतना कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection: एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने आठवें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। वहीं टाइगर 3 के पहले दिन से लेकर आठवें दिन तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपए के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 59.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। टाइगर 3 की कमाई में तीसरे दिन से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 का टोटल कलेक्शन 229.65 करोड़ हो गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू में उतरा DRDO.. भेजे गए भारी-भरकम रोबोट, कलेक्टर का दावा ‘कल तक बन जाएगी सड़क’

फिल्म ने वर्ल्डवाइड पार किया 350 करोड़ का आंकड़ा

Tiger 3 Box Office Collection: रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज के पहले हफ्ते में 357 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें, स्पाई-थ्रिलर फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2012 में एक था टाइगर से हुई थी। फिर फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त टाइगर जिंदा है साल 2017 में आई। और अब तीसरी किस्त टाइगर 3 सिनेमाघरों में अपना दम दिखा रही है। टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इमरान ने आईएसआई के एक्स एजेंट आतिश का किरदार निभाया है. इमरान हाशमी के विलेन अवतार की फिल्मी फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.