सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे टाइगर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…
Tiger is getting trolled fiercely in social media, you will be surprised to know the reason...
मुंबई । टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपमकिंग फिल्म ‘SCREW DHEELA’ का टीजर रिलीज कर दिया हैं। जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। ‘SCREW DHEELA’ का निर्देशन शशांक खैतान करने वाले हैं। धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
Read more : शमशेरा ने मांगा पानी, तीन दिन में हुई फ्लॉप, बजट का 10 प्रतिशत भी रिकवर कर नहीं कर पाई फिल्म
तीन मिनट के Announcement Teaser में टाइगर श्रॉफ अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैंं। ये Announcement Teaser कम फिल्म का टाइगर कि पिछली फिल्म का कोई क्लिप लग रहा हैं। बाकि टाइगर से एक्सप्रेशन और एक्टिंग से उम्मीद करना पत्थर में सिर मारने जैसा नहीं हैं।
फिल्म का टीजर फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रहा हैं। जिसके कारण सोशल मीडिया में टाइगर ट्रोल हो रहे हैं।
TIGER SHROFF IN ‘SCREW DHEELA’: SHASHANK KHAITAN TO DIRECT… #TigerShroff and director #ShashankKhaitan collaborate for the first time… The action-entertainer – titled #ScrewDheela – is a #KaranJohar presentation… Film announcement teaser: https://t.co/dkEbMpxKB1
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2022

Facebook



