केजीएफ और पु्ष्पा से भी खतरनाक होगी टाइगर नागेश्वर राव कही कहानी, रवि तेजा का धांसू look वायरल…

केजीएफ और पु्ष्पा से भी खतरनाक होगी टाइगर नागेश्वर राव कही कहानी, रवि तेजा का धांसू look वायरल…
Modified Date: May 25, 2023 / 03:56 pm IST
Published Date: May 25, 2023 3:56 pm IST

मुंबई । रवि तेजा इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर नागेश्वर राव को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का हाइप धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। टाइगर नागेश्वर राव रवि तेजा के करियर की पहली पैन इ़ंडिया फिल्म होगी। जिसे तेलुगु के साथ साथ तमिल, कन्नड़, मलयाली और हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। टाइगर नागेश्वर राव को दशहरा 2023 के मौके पर पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। दशहरा 2023 को टाइगर नागेश्वर राव के अलावा थलापति विजय की लियो भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगा ।

यह भी पढ़े : IPL 2023 के सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार, पांच लाख रुपए नगदी बरामद

इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया जाएगा। टाइगर नागेश्वर राव मास महराजा रवि तेजा के करियर की सबसे ज्यादा महंगी फिल्म है। रवि तेजा लंबे टाइम से इस फिल्म में काम कर रहे है। टाइगर नागेश्वर राव का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। जो काफी धांसू और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस फिल्म में रवि तेजा के आपोजिट नूपुर सैनन दिखाई देने वाली है।

 ⁠

 

यह भी पढ़े : कार्तिक आर्यन ने लिया अजय देवगन से पंगा, फैंस बोले – आ जाओ मैदान में… 


लेखक के बारे में