Toxic New Actress First Look: कियारा, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया के बाद… अब ‘टॉक्सिक’ में दिखेगा ‘कांतारा’ फेम एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज

Toxic New Actress First Look: यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से लगातार नए फर्स्ट लुक सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब एक और एक्ट्रेस का पहला लुक जारी किया गया है। इस खुलासे ने फैंस के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है और सभी ये जानना चाहते हैं कि वह एक्ट्रेस कौन है?

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 02:40 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 02:41 PM IST

(Toxic New Actress First Look / Image Credit: thenameisyash Instagram)

HIGHLIGHTS
  • यश ने खुद इंस्टाग्राम पर रुक्मणी वसंत का फर्स्ट लुक शेयर किया
  • रुक्मणी वसंत का लुक बेहद बोल्ड और मॉडर्न है
  • फिल्म में अब तक सिर्फ एक्ट्रेसेस के लुक ही रिवील हुए हैं

Toxic New Actress First Look: यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए मेकर्स लगातार सरप्राइस लेकर आ रहे हैं। एक के बाद एक नई एक्ट्रेस का लुक सामने आ रहे हैं। जिससे फैंस यह उत्सुकता बनी हुई है की आखिर यश की ‘टॉक्सिक’ में कितनी एक्ट्रेसेस नजर आने वाली है। कियारा, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया के बाद ‘कांतारा‘ में राजकुमारी बनी रुक्मणी वसंत का लुक (Toxic New Actress First Look) रिलीज किया है।

रुक्मणी वसंत की धमाकेदार एंट्री (Rukmini Vasanth)

यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और नयनतारा के बाद अब अभिनेत्री रुक्मणी वसंत का फर्स्ट लुक सामने आया है। यश ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका लुक (Toxic New Actress First Look) शेयर किया है और बताया कि वह फिल्म में ‘मेलिसा’ नाम के किरदार में नजर आएंगी। जो एक शांत और प्रभावशाली किरदार है।

बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज में रुक्मणी (Rukmini Vasanth First Look)

रुक्मणी वसंत अपने फर्स्ट लुक में बोल्ड और इंटेंस अंदाज में दिखाई दे रही है। मॉडर्न ड्रेस, स्टाइलिश हेयरस्टाइल और हाथ में क्लच पर्स के साथ उनका लुक बेहद दमदार नजर आ रहा है। बैकग्राउंड से यह किसी पार्टी का या क्लब का सीन लगता है, जहां कई लोग उनके आसपास आ रहे हैं। हालांकि ‘टॉक्सिक’ में अब तक मेल एक्टर्स में यश के अलावा किसी और का लुक सामने नहीं आया है और न ही किसी के बारे में कोई जानकारी सामने आई है। ऐसे में सिर्फ हीरोइनों के लुक (Toxic New Actress First Look) सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं।

 

कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’? (Toxic Movie Release Date)

गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फैंस लंबे समय से इसके टीजर का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 8 जनवरी को टीजर रिलीज हो सकता है, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इन्हें भी पढ़ें:

यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ किस जॉनर की फिल्म है?

‘टॉक्सिक’ एक इंटेंस और स्टाइलिश ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसे इंटरनेशनल टच के साथ बनाया गया है।

रुक्मणी वसंत फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कौन सा किरदार निभा रही हैं?

रुक्मणी वसंत फिल्म में ‘मेलिसा’ नाम का किरदार निभा रही हैं, जो शांत लेकिन प्रभावशाली बताया गया है।

‘टॉक्सिक’ में अब तक कितनी एक्ट्रेसेस के लुक सामने आ चुके हैं?

अब तक कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मणी वसंत—कुल 5 एक्ट्रेसेस के लुक सामने आ चुके हैं।

फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन कौन कर रही हैं?

इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं।