Chidiya Trailer Out: इमोशनल ड्रामा फिल्म Chidiya का ट्रेलर हुआ रिलीज, 30 मई को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म

Chidiya Trailer Out: विनय पाठक और अमृता सुभाष स्टारर फिल्म ‘चिड़िया’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक छोटे बच्चे की कहानी पर

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 12:22 PM IST

Chidiya Trailer Out/ Image Credit: Zee Music Company Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • विनय पाठक और अमृता सुभाष स्टारर फिल्म ‘चिड़िया’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
  • यह फिल्म एक छोटे बच्चे की कहानी पर आधारित है।
  • फिल्म 'चिड़िया' 30 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

मुंबई: Chidiya Trailer Out: इमोशनल ड्रामा फिल्म देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, विनय पाठक और अमृता सुभाष स्टारर फिल्म ‘चिड़िया’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक छोटे बच्चे की कहानी पर आधारित है, जो कई मुश्किलों का सामना करने के बाद भी अपने सपनों को साकार करने की कोशिश नहीं छोड़ता। फिल्म ‘चिड़िया’ 30 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म ‘चिड़िया’ को इंटरनेशनल लेवल पर काफी सराहना मिली है और अब इस फिल्म को भारत में दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि, च्चे किस तरह से अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिशों को लेकर बड़े-बड़े संघर्ष करते हैं।

यह भी पढ़ें: ACB-EOW Raid in Dhamtari: धमतरी में ACB की बड़ी कार्रवाई! स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के दामाद के घर भी छापा, छानबीन जारी

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

Chidiya Trailer Out: आपको बता दें कि, फिल्म चिड़िया में विनय पाठक और अमृता सुभाष के साथ स्वर कांबले, अयुष पाठक, इनामुलहक, बृजेंद्र कला और हेतल गढ़ा अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में बच्चों की मासूमियत, उनके सपने और परिवार की भावनाएं बखूबी दर्शाई गई हैं।

इस दिलम का निर्देशन मेहरान अमरोही ने किया है। फिल्म का ट्रेलर दृश्यों को भावनाओं को छू रहा है और यह एक ऐसी कहानी को दिखा रहा है जो साधारण होते हुए भी गहराई से दिल को छूती है। ट्रेलर में बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल्स भी बहुत प्रभावशाली हैं, जो फिल्म की टोन को और मजबूत करते हैं।