saifullah kasuri statement: PAK आतंकी के जहरीले बोल, ऑपरेशन सिंदूर पर फिर दिया विवादित बयान, कह दी ये बड़ी बात

Saifullah Kasuri Statement: PAK आतंकी के जहरीले बोल, ऑपरेशन सिंदूर पर फिर दिया विवादित बयान, कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 10:46 PM IST

Saifullah Kasuri Statement

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को भारी नुकसान
  • सैफुल्लाह कसूरी ने भारत में आतंकी हमलों की धमकी दी
  • कश्मीर से हैदराबाद और जूनागढ़ तक पर दावा कर संयुक्त राष्ट्र जाने की बात कही

इस्‍लामाबाद: Saifullah Kasuri Statement आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक शीर्ष आतंकी ने पहली बार खुलकर यह स्वीकार किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि नुकसान मानने के साथ-साथ आतंकी नेता ने भारत के खिलाफ उकसाने वाली धमकियां भी दी हैं।

Saifullah Kasuri Statement हाफिज सईद के करीबी सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी ने यह भी दावा किया कि भारत ने आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर एक बड़ी गलती की है। उसने कहा कि इस कार्रवाई से संगठन को झटका जरूर लगा है, लेकिन वह पीछे हटने वाला नहीं है।

ये बयान सैफुल्लाह कसूरी ने सार्वजनिक सभा में दिया है। कसूरी ने हजारों समर्थकों के बीच भारत में आतंकी हमलों की चेतावनी दी है। उसने कश्मीर में जिहाद जारी रखने की कसम खाई है। उसने कश्मीर से लेकर हैदराबाद और जूनागढ़ तक पर अपना दावा किया।

‘मिशन कश्मीर से कभी पीछे नहीं हटेंगे’

दरअसल, लाहौर में एक बड़ा आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस दौरान लश्कर के शीर्ष नेताओं ने भारत को एक बार फिर धमकियां दी है। सैफुल्लाह कसूरी ने अपने कैडर को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि समूह मिशन कश्मीर से कभी पीछे नहीं हटेगा

कसूरी ने कहा कि हमारे अपने भी सुन लें और बाहरी भी सुन लें। दोस्‍त भी सुन लें और दुश्‍मन भी सुन लें। जिन्‍होंने हमारे ऊपर पाबंदियां लगाई हैं, वे भी सुन लें। जो लोग हमारे चेहरों को आतंकी बता रहे हैं, वे भी सुन लें। पूरी दुनिया सुन ले। दुनिया इधर से उधर हो सकती है लेकिन मैं हजारों लोगों के सामने ऐलान करता हूं कि कश्‍मीर के लोगों की मदद से हम पीछे नहीं हटेंगे।’ कसूरी ने दावा किया, ‘भारत ने कश्‍मीर, अमृतसर, होशियापुर, गुरदासपुर, जूनागढ़, मुनावदार, हैदराबाद, दक्‍कन, बंगाल पर कब्‍जा किया है जहां पर मुस्लिम बहुमत में हैं। ये पाकिस्‍तान का इलाका है। इसे पाकिस्‍तान से लिया गया है। हम इसे संयुक्‍त राष्‍ट्र ले जाएंगे।’

इन्हें भी पढ़े:-

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के लिए किया गया सैन्य अभियान।

सैफुल्लाह कसूरी कौन है?

लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष नेता और हाफिज सईद का करीबी सहयोगी।

कसूरी ने क्या स्वीकार किया?

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।