ट्रोलर्स के निशाने पर आए साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन, एयरपोर्ट पर किया ऐसा काम, लोगों ने कहा…
trollers targeted allu arjun for such work at airport : ट्रोलर्स के निशाने पर आए साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन, एयरपोर्ट पर किया ऐसा काम, लोगों...

South Actor Allu Arjun : मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा के बाद से सभी के चहेते बन गए है। एक्टर कहीं भी जाते हैं तो उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं। पुष्पा मूवी आने के बाद अल्लू अर्जुन की चर्चा न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत जोरो शोरो में हो रही है। हाल ही में एक्टर अपने पुरे परिवार एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए। अल्लू अपने दोनों बेटों के साथ मुंबई में थे और इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, लेकिन इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहें हैं। उनका एयरपोर्ट पर बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
अल्लू का वीडियो हो रहा वायरल
कोई भी सेलिब्रिटी कहीं भी जाए सबसे पहले फोटोग्राफर वायरल वायरल भयानी उन्हें स्पॉट करते हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट, व्हाइट ट्राउजर और ब्लैक कैप में काफी कूल दिख रहे हैं। इसी दौरान पैप्स पीछे से अल्लू सर..आवाज लगा रहे हैं लेकिन एक्टर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे हैं। एक्टर के एक पोज के लिए बेताब उनके फैंस और फोटोग्राफर्स को अल्लू अर्जुन का ये बर्ताव पसंद नहीं आया।
View this post on Instagram
क्यों ट्रोल हुए अल्लू अर्जुन
विरल भयानी की इस वीडियो में अल्लू अर्जुन को लोग कमेंट कर उन्हें घमंडी कह रहे हैं और खरी खोटी सुना रहें हैं। इस वीडियो एक यूजर ने कमेंट किय अहइ कि, ‘फेम मिलने के बाद स्टार्स बदल जाते हैं।’ इसके साथ ही अन्य ने लिखा कि, ‘इतना एटीट्यूड लेकर कहां जाओगे।’ एक ने लिखा, ‘सुना था साउथ के स्टार्स काफी हंबल होते हैं।’ अन्य एक ने लिखा, ‘पुष्पा के हिट होते ही अल्लू भी बदल गए।’ इसके अलावा कुछ फैंस ने अल्लू अर्जुन का सपोर्ट किया और लिखा, ‘वह जल्दी में रहे होंगे, उनके बच्चे थे गाड़ी में।’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘अल्लू ऐसे नहीं है।’
Read More : बेटे ने कर दिया टब में पेशाब, तो पिता ने मां के सामने ही काट दिया बेटे का…
पुष्पा 2 की तैयारी में बिजी एक्टर
बता दें अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म पुष्पा 2 की तैयारी में जुटे हैं। गौरतलब है कि फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट हुआ था और अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन के पास फिल्म ‘एए 21’, ‘आइकन’ भी लाइन में हैं।
Read More : अजब-गजब: 37 की उम्र में नानी बनी 12 बच्चों की मां, अब नातिन के साथ किया…