मुंबईः Tulip Joshi Birthday बॉलीवुड में एक कहावत मशहूर थी कि जिसने यशराज बैनर तले या सलमान खान जैसे दिग्गज के साथ डेब्यू कर लिया उसकी तो निकल पड़ी, लेकिन हर बार ऐसा ही ये नहीं हो सकता। बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार भी हुए हैं, जिन्होंने डेब्यू तो यशराज बैनर तले किया, लेकिन आज वो फिल्मी दुनिया से गायब हैं। आज हम आपका एके ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पांच भाईयों की पत्नी बनकर अपनी पहचान बनाई। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वो एक्ट्रेस जो कई फिल्में करने के बाद भी बॉलीवुड में सक्सेज नहीं हो पाई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए ये ऑलराउंडर
Tulip Joshi Birthday दरअसल यशराज बैनर की फिल्म से डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस का नाम है ट्यूलिप जोशी। ट्यूलिप जोशी ने ’मेरे यार की शादी’ फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन अफसोस की बात ये है कि पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में उन्होंने उदय चोपड़ा और जिमी शेरगिल के साथ काम किया था। बता दें कि अपने 13 साल के पूरे करियर में ट्यूलिप ने करीबन 14 हिंदी फिल्मों में काम किया जिसमें सै एक भी फिल्म सुपरहिट नहीं रही। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया पर यहां भी उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। आज यानी 11 सितंबर को ट्यूलिप जोशी अपना 43वां जन्मदिन रही हैं।
साल 2002 में ट्यूलिप की बॉलीवुड एंट्री हुई यशराज की फिल्म ’मेरे यार की शादी है’ से। उनको यह फिल्म मिलने की कहानी भी बड़ी फिल्मी है। दरअसल, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा अपनी एक मित्र की शादी में गए थे, जहां उन्होंने पहली बार ट्यूलिप को देखा था। आदित्य ने वहीं ट्यूलिप को ’मेरे यार की शादी है’ के लिए ऑडिशन देने की बात कही। मजेदार बात यह थी कि उस वक्त तक ट्यूलिप को ठीक से हिंदी नहीं आती थी। ऐसे में आदित्य ने ही बाकायदा फिरोज खान स्टूडियो में उन्हें हिंदी की ट्रेनिंग दिलवाई। बात करें श्मेरे यार की शादी हैश् की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था पर ट्यूलिप को असली पहचान इसके अगले साल रिलीज हुई फिल्म ’मातृभूमि’ से मिली।
वहीं, इसके अगले साल यानी 2003 में ट्यूलिप ने फिल्म श्विलेनश् से तेलुगु डेब्यू किया। इसके बाद उनकी दूसरी हिंदी फिल्म श्मातृभूमिश् रिलीज हुई। भले ही ’मातृभूमि’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं बटोर सकी, लेकिन फिल्म में ट्यूलिप को अपने रोल और एक्टिंग के लिए खूब तारीफ मिली। यह फिल्म कन्या भ्रुण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित थी, जिसमें ट्यूलिप ने कल्कि का दमदार रोल प्ले किया। फिल्म में कल्कि पांच भाइयों से एक साथ शादी करती है और उसे हफ्ते की हर रात अलग-अलग भाइयों के साथ बितानी पड़ती है। इतना ही नहीं, शादी की पहली रात से ही ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है।
ट्यूलिप का जन्म 11 सितंबर 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता गुजराती और मां अरमेनियन हैं। मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से उन्होंने स्कूलिंग और विवेक कॉलेज से मजोरिंग फूड साइंस एंड केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया। साल 2000 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था, लेकिन विनर्स में अपनी जगह नहीं बना पाईं। हालांकि, इसके बाद उन्हें सियाराम्स, पेप्सी और बीपीएल जैसी कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापन मिलने शुरू हो गए थे। वे नुसरत फतेह अली खान को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाए गए एक वीडियो में भी नजर आई थी।
‘जय हो’ के बाद ट्यूलिप एक टीवी सीरीज एयरलाइन्स में भी नजर आई थीं। यह सीरीज 24 अगस्त 2014 जव 1 फरवरी 2015 तक चली। तब से लेकर अब तक बीते 7 साल से ट्यूलिप ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं। इन दिनों ट्यूलिप अपने पित विनोद की 600 करोड़ की कंपनी संभाल रही हैं। वो इस कंपनी की डायरेक्टर भी हैं। बता दें कि विनोद 1989 से 1995 के बीच 6 साल तक इंडियन आर्मी में रहे। वो पंजाब रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में थे।