#TunishaSharmaSuicide: Tunisha Sharma ने नहीं की खुदकुशी, हुई है हत्या? पुलिस ने सहयोगी कलाकार को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 25, 2022 / 10:03 AM IST,
    Updated On - December 25, 2022 / 10:09 AM IST

मुंबई: Tunisha Sharma ki Hatya  टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनकी लाश सेट पर ही फंदे से लटकती मिली है। वहीं, देर रात तुनिशा का पोस्ट मार्टम किया गया, जिसके बाद उनकी लाश को फ्रीज में रखा गया है। बताया जा रहा है कि तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले में पुलिस हत्या और खुदकुशी दोनों एंगल से जांच करेगी, लेकिन फिहलाहल तुनिशा शर्मा के सह-कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार ​किया है।

Read More: विदाई से पहले युवती के घर आया आशिक, ससुराल वालों के सामने दनादन दाग दी गोलियां, मौके पर ही मौत

Tunisha Sharma ki Hatya  वालीव पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि चाय ब्रेक के बाद अभिनेत्री शौचालय गई और जब वह वापस नहीं आई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि उसने फांसी लगा ली है। मामले में पुलिस ने निशा शर्मा के सह-कलाकार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read More: ‘NEET’ की तैयारी करने वाले छात्र ने की आत्महत्या, ब्रेकअप और पढ़ाई के दबाव को बताया वजह 

बताया गया कि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को तुनिशा शर्मा की लाश फंदे पर लटकती मिली थी। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरादम नहीं हुई थी। फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कहा है कि वह टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से करेगी। अभिनेत्री जिस धारावाहिक में आखिरी बार काम कर रही थीं, उसके सेट पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है।

Read More: सुसाइड करने से पहले सेट पर ऐसी हालत में थीं तुनिषा, आखिरी वीडियो वायरल, फैंस बोले – यकीन नहीं होता…

बता दें कि तुनिषा शर्मा ने अभिनय की शुरुआत ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ से की थी। उन्होंने ‘इश्क सुभान अल्लाह’, ‘गब्बर पूंछवाला’, ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शोज में भी काम किया। अभिनेता ‘फितूर’, ‘बार बार देखो’, ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ और ‘दबंग 3’ सहित बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक