Tunisha Sharma के पूर्व प्रेमी शीजान खान को शो से किया गया रिप्लेस, अब ये अभिनेता निभाएंगे अली का किरदार
Tunisha Sharma's ex-boyfriend Sheezan Khan was replaced from the show : शो में अली का किरदार एक्टर अभिषेक निगम निभाएगे।
Abhishek Nigam will replace Sheezan Khan
Sheezan Khan was replaced from the show: मुंबई : टीवी शो अलीबाबा दास्तान ए काबुल छोटे पर्दे का जनामना शो है। इस शो की मुख्य एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने पिछले महीने यानि की 24 दिसंबर, 2022 को शो के सेट पर सुसाइड कर लिया था। बता दें कि अभिनेत्री द्वारा उठाए गए इस कदम के चलते उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उनके को स्टार शीजान खान को हिरासत में ले था। फ़िलहाल उनके उपर कार्यवाई की जा रही है। इसके साथ ही अब शो से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अब शीजान खान को शो से रिप्लेस कर दिया है और उनकी जगह अब इस शो में अली का किरदार एक्टर अभिषेक निगम निभाएंगे।
अभिषेक निगम शीजान खान को रेप्लस
Sheezan Khan was replaced from the show: सूत्रों के अनुसार लंबे वक्त से एक्टर के पुलिस कस्टडी में होने की वजह से शो का काफी नुकसान हो रहा था। जिसको देखते हुए अब शो के मेकर ने एक्टर शीजान खान रिप्लेस कर दिया है। शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिषेक को इसके लिए साइन कर दिया गया है और वह जल्द ही शो का प्रोमो शूट करने वाले हैं. इस शो की कहानी फिलहाल एक नकाबपोश शख्स के इर्द-गिर्द घूम रही है ।आने वाले दिनों में पता चलेगा कि वह कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक हैं।
यह भी पढ़े : प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ओपीडी के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय तक होगी जांच
कॉस्मेटिक सर्जरी से बदेली सूरत
Sheezan Khan was replaced from the show: शो में दिखाया जाएगा कि शीजान उर्फ अली शो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद परंपरागत कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए उनका चेहरा बदला गया और फिर अभिषेक की शो में नई शुरुआत होगी। तुनिषा की मौत के बाद से ‘अलीबाबा’ लगातार चर्चा में है। तुनिषा ने इसी शो के सेट पर मेकअप रूम में आत्महत्या की थी. शीजान उनके को-स्टार थे, जो अली का किरदार निभाते थे, वहीं तुनिषा, शहजादी मरियम की भूमिका में दिखती थीं।

Facebook



