Saumya Chaurasia News
Kavita Chaudhry Passed Away: टीवी जगत से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है, कि एक्ट्रेस की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस कविता चौधरी ने 80 के दशक में सीरियल ‘उड़ान’ में IPS अफसर कल्याणी सिंह के किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाई थी।
बता दें कि एक्ट्रेस कविता कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। हार्ट के बाद एक्ट्रेस को अमृतसर के पवित्रा देवी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 16 फरवरी को एक्ट्रेस ने अंतिम सांसे ली। एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। एक्ट्रेस की मौत से टीवी जगत में शोक की लहर छाई हुई है। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हहें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
Kavita Chaudhry Passed Away