बॉलीवुड छोड़ने के दो साल बाद सना खान ने बताया आखिर क्यों बिकिनी उतारकर पहना….

Two years after leaving Bollywood, Sana Khan told why she took off her bikini and wore it

बॉलीवुड छोड़ने के दो साल बाद सना खान ने बताया आखिर क्यों बिकिनी उतारकर पहना….
Modified Date: December 4, 2022 / 12:46 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:46 pm IST

मुंबई । सना खान ने भले ही अभिनय से दूरी बना ली हो लेकिन उनके चाहने वाले अब भी लाखों की संख्य़ा में मौजूद हैं। जिसके कारण लाइमलाइट से दूर रहने वाली सना अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी हर एक बातें फैंस काफी दिलचस्पी से पढ़ते और सुनते हैं।

Read more : मौसम विभाग ने दी चेतावनी, यहां नहाने पर सख्त मनाही, कहा – कभी भी कुछ भी हो सकता हैं  

सना खान ने दो साल बाद अपने हिजाब पहनने के फैसले पर चुप्‍पी तोड़ी है। एक्‍ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्‍होंने अपना लाइफस्‍टाइल क्‍यों बदला, क्‍यों उन्‍होंने हिजाब पहनना शुरू किया और क्‍यों फिल्‍मों को अलविदा कह दिया।

 ⁠

Read more : ये है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, हाई परफॉरमेंस के साथ मिलेगा पावरफुल कैमरा, जाने अन्य डिटेल्स 

सना खान ने वीडियो में 2019 का जिक्र किया है। वह कहती हैं, ‘साल 2019 में वह रमजान का महीना था। मुझे सपने में मेरी कब्र दिखाई देती थी। मुझे जलती हुई कब्र दिखती थी, जिसमें मैं थी। मैंने खाली कब्र नहीं देखी। मैंने उसमें खुद को देखा। मुझे लगा कि यह अल्‍लाह के संकेत हैं, जो वो मुझे दे रहे हैं कि अगर मैं नहीं बदली तो मेरा अंत ऐसा ही होगा।

 

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में