Urfi Javed Video : उर्फी जावेद को छोटे कपड़े पहनना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल
Urfi Javed Arrested Video Viral: Urfi Javed found it expensive to wear short clothes, police arrested him, video goes viral
Urfi Javed Arrested Video Viral
Urfi Javed Arrested Video Viral : नई दिल्ली। उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा बना है, जिसमें वह अरेस्ट होती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में पुलिसवाले एक्ट्रेस के कपड़ों पर भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह सच है या कोई पब्लिसिटी स्टंट यह तो पता नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर खूब इसकी चर्चा हो रही है। वहीं लोग जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कोई उन्हें ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके सपोर्ट में आ खड़े हो गए हैं।
Urfi Javed Arrested Video Viral : सूत्रों के अनुसार उर्फी जावेद को शुक्रवार सुबह मुंबई में पुलिस हिरासत में ले लिया है। क्लिप में उर्फी को सुबह कॉफी रन पर देखा गया। तब कथित पुलिस अधिकारियों के एक ग्रुप ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एक महिला पुलिस अधिकारी उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती है, जिस पर एक्ट्रेस कारण पूछती हैं, तो अधिकारी जवाब देती है कि “इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहने कौन घुमता है?”
🚨 ‘ Urfi Javed ‘ is detained by Mumbai police for wearing inappropriate clothes in public places.#UrfiJaved pic.twitter.com/CqNSBDFr9q
— Mix Masala (@BollywoodOnly1) November 3, 2023

Facebook



