रेड साड़ी पहनकर Urfi Javed ने पानी में लगाई आग, वीडियो देख फैंस के उड़े होश
Wearing a red sari, Urfi Javed set fire to water, fans were blown away after watching the video
Urfi Javed danced in red saree; मुंबई : सोशल मीडिया में अपनी बोल्डनेस से आग लगाने वाली इंस्टाग्राम सेंसेशन उर्फी जावेद के डांस का एक वीडियो हाल ही में आउट हुआ है। इस वीडियो में उर्फी ने अपने हॉटनेस का ऐसा तड़का लगाया की फैंस देखते ही रह गए। कुछ दिनों पहले उर्फी ने रेड साड़ी में एक पोस्ट शेयर किया था। जिसे देखकर फैंस उर्फी के इस लुक के पीछे की वजह जानने के लिए एक्साइटिड थे। लेकिन अब फैंस की ये जिज्ञासा भी खत्म हो गई।
यह भी पढ़े;Mahakal Lok Inauguration Live: ओम नमः शिवाय के उद्घोष के बीच PM Modi ने महाकाल लोक का किया लोकार्पण
फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ के गाने पर उर्फी ने किया हॉट डांस
Urfi Javed danced in red saree; उर्फी ने अपने नये गाने का वीडियो शेयर किया है। जिसमे उर्फी काफी खूबसूरत लग रही हैं। उर्फी के रेड साड़ी वाले लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे है। लम्बे वक़्त से उर्फी अपने एल्बम ‘आए हाए ये मजबूरी’ की शूटिंग कर रही थी। जिसका अब वीडियो रिलीज़ हो गया है। इस गाने में उर्फी की हॉटनेस और उनके मूव्स को देखकर हर कोई दीवाना हो गया है। बता दें कि उर्फी के इस सांग ” आए हाए ये मजबूरी ” साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ के हिट गाने का रिक्रिएशन है।
यह भी पढ़े: शराब के नशे में स्कूल में ही ऐसा काम कर रहा था शिक्षक, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
फैंस ने दिल खोलकर उर्फी के सांग को किया एन्जॉय
Urfi Javed danced in red saree: उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है। जिनके लिए उर्फी अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती है। तो वही एक्ट्रेस के इस वीडियो एल्बम पर फैंस लगातार तारीफ कर रहे है। एक फैन ने उर्फी के वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा, ‘जीनत अमान मैम की तरह इस गाने को कोई और बेहतरीन बना सकता है तो वो सिर्फ उर्फी है। जीनत अमान को भी ये वीडियो देखने के बाद उर्फी पर नाज होगा।’ कश्मीर की फैन ने उर्फी के लिए लिखा, ‘आपको कश्मीर की ओर से ढ़ेर सारा प्यार।’
यह भी पढ़े:मुलायम सिंह यादव ने लोगों के दिलों में जगह बनाई : नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा
फैंस ने उर्फी की जमकर तारीफ की
Urfi Javed danced in red saree; बता दें कि उर्फी के डांस कि तो हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन उन्होंने जिस गाने पर डांस किया है। उसका फैंस जमकर मज़ाक उड़ा रहे है। सबको लगा रहा है था कि ये गाना कही ढिंचैक पूजा ने तो नहीं गया है। जिसको जानने के लिए एक फैन ने उर्फी को कमेंट कर ये सवाल तक पूछ लिया। हालांकि उर्फी के साइड से कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार श्रुति राणे ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है। तो वही गाने के लिरिक्स वर्मा मलिक ने लिखे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए इस गाने को फैंस खूब एन्जॉय कर रहे है।

Facebook



