Urfi Javed को आखिर मिल ही गया सपनों का राजकुमार, बोलीं-‘मैनें हां कर दी’, जानें कौन है ये शख्स?
Urfi Javed is in love with Kashish Thakur of Splitsvilla 14 डेटिंग रिएलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है।
Urfi Javed is in love with Kashish Thakur
Urfi Javed is in love with Kashish Thakur: डेटिंग रिएलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ एक बार फिर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यंगस्टर्स के बीच ये शो काफी पॉपुलर है। इन दिनों शो का 14वां सीजन खूब छाया हुआ है। वैसे भी इस शो में जब से उर्फी जावेद की एंट्री हुई है तब से लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हर बार स्प्लिट्सविला में ग्लैमर की दुनिया की बहुत सी हसीनाएं और हैंडसम लड़के अपने-अपने प्यार और फेम की तलाश में रिएलिटी शो में हिस्सा लेते हैं। इस बार अपने स्टाइल से सबको घायल करने वालीं उर्फी जावेद भी शो के जरिए खूब लाइमलाइट में हैं।
इस शख्स पर आया दिल
उर्फी जावेद शो स्प्लिट्सविलामें आते ही अपना दिल हार बैठी हैं। कहा जा रहा है कि, वो अपना दिल ‘रोडीज एक्सट्रीम’ के विनर कशिश ठाकुर के प्यार में दीवानी हो गई हैं और उन्हें पाने के लिए वो हर चींज कर रही हैं जिससे वो उन्हें मिल जाएं। उर्फी जावेद ने इस शो के दौरान लड़कों से अपनी जिंदगी की कई निजी बातें शेयर की हैं। उर्फी जावेद ने बताया कि, ‘उन्हें सीधे-साधे लड़के की तलाश है, जो चॉकलेटी बॉय हो।’

उर्फी ने बयां की फीलिंग्स
Urfi Javed is in love with Kashish Thakur: उर्फी जावेद ने आगे कहा कि, ‘वो लड़का उन्हें इस शो में मिल गया है। अपने प्यार का इजहार करते हुए शो के कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर से कहा कि, आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। आप मुझे अच्छे लगते हैं।’ उर्फी जावेद ने कहा कि,’मुझे बहुत जल्दी प्यार हो जाता है और पहले हो भी चुका है।’ उर्फी ने कहा, मैंने हां कर दी है। अब तुम्हारी बारी है। मैं आऊंगी और तुम्हारी मां को मनाऊंगी। मुझे पता है कि मैं बहुत मिलनसार, खुले विचार वाली सेलिब्रिटी हूं, लेकिन ये कोई नहीं जनता कि असली उर्फी कौन है।’
क्या उर्फी को मिलेगा सच्चा प्यार
कशिश ठाकुर ने प्यार को लेकर कहा कि, ‘उन्हें प्यार नहीं होता। उन्हें प्यार होने में थोड़ा समय लगता है।’ आपको बता दें, उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं और वो अपने कपड़ों को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं लेकिन इस वक्त वो लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। खैर जो भी हो, लेकिन अब देखना है कि, ‘उर्फी जावेद को उनका प्यार कब तक मिलता है।’

Facebook



