Urfi Javed Photo: ब्लू ट्यूबटॉप पर जालीदार नेट पहन उर्फी जावेद ने दिखाई अदाएं, दिखा एक्ट्रेस का Bold Look, देखें Latest Photos
Urfi Javed Photo: Urfi Javed wore a netted net on a blue tubetop, showing the bold look of the actress
- Urfi Javed Latest Photo: बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपनी सिजलिंग और ग्लैमरस अदाओं के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- कैमरे के सामने उर्फी जावेद ने खोला जींस का बटन : Urfi Javed opened the button of jeans in front of the camera
- Urfi Javed Latest Pic उर्फी जावेद का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस उर्फी की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Bigboss 14 एक्ट्रेस उर्फी जावेद तमाम सिजलिंग पोज देती हुई तस्वीरों में दिखाई दे रही है। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Photos उर्फी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो ब्लू ट्यूब टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं. ट्यूब टॉप के ऊपर उर्फी ने सफेद नेट के साथ कवर-अप टॉप पहन लिया है। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Hot आपको बता दे की कभी अपने ही कपड़ो को लेकर तो केंडल जेनर, बेला हदीद , रिहाना के बाद अब उर्फी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी कॉपी करने पर. हर बार किसी न किसी का लुक कॉपी करने पर ट्रोलर्स से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Look उर्फी की लेटेस्ट फोटो में उनकी ड्रेसिंग सेंस को देख यूजर्स पूछ रहे हैं- ये मच्छरदानी क्यों पहन ली? बता दें फोटो से पहले उर्फी ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो ट्रोल्स को करार जवाब देती हुई दिखाई दी थीं। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed photos उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी में एंट्री के बाद से उर्फी की फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई है। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Instagram उर्फी जावेद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, आप सब को मैं धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे इतना प्यार देने के लिए। थैंक्यू। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Instagram Pics तस्वीरों में उर्फी जावेद ने गुलाबी कपड़े पहन रखे हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
- Urfi Javed Instagram Post उनकी इन तस्वीरों को 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इन पर लगातार कमेंट आ रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @urf7i)
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook













