उर्वशी रौतेला ने कटवाए बाल, इस देश की महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में लिया बड़ा फैसला
Urvashi Rautela chops hair उर्वशी ने ईरानी महिलओं और लड़कियों के समर्थन में अपने बाल कटवा लिए हैं और अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है
मुंबई: Urvashi Rautela chops hai ईरान में महिलाएं हिजाब के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहीं हैं। दुनियाभर से इन महिलाओं को समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ईरान की महिलाओं के समर्थन में उतर गईं हैं। उर्वशी ने ईरानी महिलओं और लड़कियों के समर्थन में अपने बाल कटवा लिए हैं और अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Urvashi Rautela chops hai बाल कटवाते हुए तस्वीर शेयर कर उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ‘ईरानी महिलाओं और उन लड़कियों के सपोर्ट में अपने बाल कटवा रही हूं जिनकी ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद माशा अमीनी के निधन के किए जा रहे प्रोटेस्ट में हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा है कि उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी का भी सपोर्ट किया है। महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है।’

उर्वशी रौतेला ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि ‘बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें। जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं। अब फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखेगा।’


Facebook



