Keerthy Suresh Birthday: फिल्मी दुनिया से दूर रहना चाहती थी कीर्ती, सिर्फ इनकी वजह से की थी पहली फिल्म …जानें बेहतरीन फैक्ट
Keerthy Suresh Birthday, she is national award Winner for the mahanati film which was released in 2018 with actor dulkar salman फिल्में दुनिया से दूर रहना चाहती थी कीर्ती, सिर्फ इनकी वजह से की थी पहली फिल्म
- नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री कीर्ती सुरेश आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री को उनके सादे स्वभाव और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है।
- अभिनेत्री ने बहुत सारी फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया। लेकिन बडे़ होने के साथ ही एक्टिंग के करियर को गुड बाऐ कह दिया था।
- कीर्ती अपना करियर बतौर फैशन डिजाइन बनाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होने पर्ल एकेडिमी से फैशन डिसाइन कोर्स किया था। अभिनेत्री ने स्कॉटलैंड में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होने लंडन में फैशन डिजाइनर के तौर पर काम किया था।
- लेकिन अभिनेत्री के किस्मत में कुछ और ही लिखा था। साल 2013 में उन्हे डारेक्टर प्रिय दर्शन और मोहन लाल से फिल्म गीतांजली में काम करने का ऑफर आया। जिसे अभनेत्री ना नहीं कर पाई। वहीं से शुरु हो गाया अभिनेत्री कीर्ती सुरेश बनने की कहानी
- अभनेत्री की डेब्यू फिल्म के लिए उन्हे बेस्ट साउथ इंडियन डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। लेकिन सिनेमा घर में कमाई के हिसाब से चल नहीं पाई थी।
- कीर्ती आज के जमाने की अभिनेत्रियों से बिलकुल अलग हैं। उन्होने न्यूडिटी, बोल्ड सीन और फोटो को लेकर कि, फिल्में जागरुकता बेहतर माध्यम हैं। लोग हमें फॉलो करते हैं। हमको हमारे कल्चर को नहीं छोड़ना चाहिए।
- अभिनेत्री ने साउथ के तेलुगु ,तमिल और कन्नड सिनेमा में काम किया हैं। अभनेता विजय के साथ 2017 में आई फिल्म भैरवा कीर्ती की पहली बल्कबस्टर फिल्म साबित हुई। जिसमें बॉक्सऑफिस में 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया था।
- साल 2018 अभनेत्री के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा था। जिसमें उन्होने 7 फिल्मे साइन की थी। जिनमें सरकार और महानती बल्कबस्टर साबित हुई थी। फिल्म महानती के लिए भारत सरकार ने कीर्ती को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया था।

Facebook










