इंदौर: Vaishali Takkar News Latest टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वैशाली अपने ही घर पर फंदे से लटकते मिली थी। वहीं, मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वैशाली ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि वैशाली को उनका बॉयफ्रेंड मेंटल और फिजीकली टॉर्चर कर रहा था। इसी बात से परेशान होकर एक्ट्रेस ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया है। वहीं, मीडिया में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि वैशाली दिसंबर में शादी करने वाली थी। लेकिन अब ये सवाल उठने लगे हैं कि कौन है वैशाली का बॉयफ्रेंड? कौन है वो शख्स जिसका जिक्र वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में किया है?
Vaishali Takkar News Latest मिली जानकारी के अनुसार वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि राहुल उसे परेशान करता था। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को वैशाली की एक डायरी भी हाथ लगी है, जिसमें उन्होंने राहुल के साथ दिशा नाम की एक लड़की का भी जिक्र किया है।
Read More: सिंगर नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर लगाया हॉटनेस का तड़का, शेयर की बोल्ड फोटोज
वहीं, पुलिस की मानें तो डायरी में लिखा है कि I Quit मां, लव यू पापा मां, मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश से कहना मुझे माफ करे। I Quit ।
वैशाली ने अपनी मौत के लिए जिस शख्स को जिम्मेदार ठहराया है वो शख्स राहुल नवलानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल वैशाली का पड़ोसी है, जो कि पेशे से बिजनेसमैन है। वैशाली का घर इंदौर के साई बाग कॉलोनी में है।
बताया जा रहा है कि वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी। इस दौरान राहुल एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वैशाली के दोस्त के मुताबिक, वे दिसंबर में शादी करने वाली थीं। शादी से 2 महीने पहले वैशाली का सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना शॉकिंग है। टीवी वर्ल्ड में वैशाली के इस फैसले ने सनसनी मचा दी है।