Varanasi movie release date: इस दिन बड़े पर्दे पर धमाका करेगी महेश बाबू की फिल्म ‘वाराणसी’, प्रियंका चोपड़ा भी आएगी नजर, रिलीज डेट जानें यहां
Varanasi movie release date: फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावानी ने खुलासा किया था कि वाराणसी 2027 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Varanasi movie release date/Image Credit: T-Series Youtube Channel
- महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा।
- 9 अप्रैल, 2027 को रिलीज होगी फिल्म।
- महेश बाबू के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी आएंगी नजर।
Varanasi movie release date: मुंबई: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘वाराणसी’ से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। दरअसल, एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है (Varanasi movie kab Release hogi) । हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। इसी इवेंट के दौरान फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावानी ने खुलासा किया था कि वाराणसी 2027 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फाइनली इस फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म कंफर्म हो गई है।
कब होगी रिलीज ‘वाराणसी’? (Varanasi movie kab Release hogi)
एसएस राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू साथ मिलकर वाराणसी नाम की एक्शन फिल्म बना रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है की ये फिल्म पूरी दुनिया में धूम मचा देगी। बड़े बजट की यह फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन फेज में है और इसमें प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने 9 अप्रैल, 2027 को फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज की तारीख तय कर ली है। टीम फिल्म को श्री राम नवमी के खास मौके पर रिलीज करने की योजना बना रही है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनआउंसमेंट भी कर दी जाएगी।
‘वाराणसी’ का बजट है काफी ज्यादा (Varanasi movie ka budget kitna hai)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा के अलावा कई अन्य कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे। केएल नारायण और एसएस कार्तिकेय इस प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं और खबरों के मुताबिक यह लगभग 1300 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बन रही है।
फिल्म के टीजर को मिला था शानदार रिस्पॉन्स (Varanasi movie teaser)
फिल्म के टीजर को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और इसे दर्शकों क्क शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे एसएस राजामौली की फिल्मों की भव्यता का पता चलता है। फिल्म वाराणसी का संगीत एमएम कीरावानी ने तैयार किया है, जबकि स्क्रीनप्ले विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म पूरी तरह से आईमैक्स फॉर्मेट में शूट की जा रही है और इस कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- JNU Modi Shah Slogan: “मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी”.. इस यूनिवर्सिटी कैम्पस में लगे विवादित नारे.. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..
- MP Bhavantar Amount Increased: किसानों को नए साल की सौगात.. भाजपा सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जारी किया मॉडल रेट
- Kisan Sammelan 2026: किसानों का साल होगा 2026… आ गई बड़ी खुशखबरी, सरकार बढ़ाने वाली है किसानों की आय, इस दिन होगा ऐलान

Facebook


