दिग्गज एक्टर का हार्टअटैक से निधन, हिंदी और मराठी सिनेमा में शोक की लहर, अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स

हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) कहा निधन हो गया है, बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली और 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

दिग्गज एक्टर का हार्टअटैक से निधन, हिंदी और मराठी सिनेमा में शोक की लहर, अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स

actor ramesh dev passed away

Modified Date: December 4, 2022 / 02:34 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:34 am IST

मुंबई। हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) कहा निधन हो गया है, बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली और 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की जानकारी के बाद से फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स शोकातुर हैं। बुधवार रात लगभग 8.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। मुंबई में आज उनके अंतिम संस्कार (Ramesh Deo funeral) से पहले महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker), रजा मुराद (Raza Murad), सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) समेत कई अन्य सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दिग्गज एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) पिछले काफी समय से हृदय संबंधी परेशानियों से ग्रस्त थे, उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी, उनके बेटे अजिंक्य देव ने पीटीआई को बताया कि बुधवार को अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। अंतिम यात्रा से पहले उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, देव साहब को अंतिम विदाई देने राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी पहुंचे थे।

 ⁠

रमेश देव के परिजनों के साथ उनको अंतिम विदाई देने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स की आंखें भी नम दिखीं, रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे स्टार्स के साथ काम किया था। तीन दिन पहले ही उन्होंने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था।

ये भी पढ़ें: महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर में तीन विषयों के पेपर लीक, कुलपति ने निरस्त की परीक्षा

रमेश देव ने अपने करियर की शुरुआत साल 1955 में की थी, उन्होंने करीब 450 फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कई फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com