Actor Rakesh Pandey Passes Away: दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, टीवी से लेकर फिल्मों तक निभाए थे यादगार रोल

Actor Rakesh Pandey Passes Away: दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। राकेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट

Actor Rakesh Pandey Passes Away: दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, टीवी से लेकर फिल्मों तक निभाए थे यादगार रोल

Rakesh Pandey Passes Away/ Image Credit: IBC File Photo

Modified Date: March 23, 2025 / 09:27 am IST
Published Date: March 23, 2025 9:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
  • राकेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है।
  • अभिनेता को मुंबई के जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

नई दिल्ली: Actor Rakesh Pandey Passes Away: टीवी और फिल्म जगत के लिए के दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। राकेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। अभिनेता को मुंबई के जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। राकेश पांडे भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे और भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ के पूर्व छात्र थे। वह थिएटर से गहराई से जुड़े रहे और इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन (IPTA) का हिस्सा भी रहे।

यह भी पढ़ें: Murder News: प्राइवेट हॉस्पिटल की डायरेक्टर की हत्या, दिन दहाड़े अपराधी ने चलाई गोली, पूरे अस्पताल में दशहत का माहौल 

राकेश पांडे ने इन हिंदी फिल्मों में किया काम

Actor Rakesh Pandey Passes Away: राकेश पांडे ने अपने करियर की शुरुआत बासु चटर्जी की फिल्म सारा आकाश (1969) से की, जिसमें उन्होंने समर का किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। पिछले 25 वर्षों में उन्होंने चैंपियन (2000), दिल चाहता है (2001), इंडियन (2001), देवदास (2002), लक्ष्य (2004), ब्लैक (2005) और द राइज़ ऑफ सुदर्शन चक्र (2023) जैसी फिल्मों में काम किया. उनके करियर की अन्य प्रमुख फिल्में अमर प्रेम (1972), वो मैं नहीं (1974) और ईश्वर (1989) हैं।

 ⁠

टेलीविजन में भी राकेश पांडे ने दिया अहम योगदान

Actor Rakesh Pandey Passes Away: टेलीविजन जगत में भी राकेश पांडे का अहम योगदान रहा। वह दूरदर्शन के प्रतिष्ठित धारावाहिक भारत एक खोज (1988) में नजर आए. इसके अलावा, उन्होंने शक्तिमान (1997), छोटी बहू (2008) और दहलीज़ (2016) जैसे सीरियल्स में भी काम किया।

राकेश पांडे का भोजपुरी सिनेमा में योगदान

Actor Rakesh Pandey Passes Away: भोजपुरी फिल्मों में भी राकेश पांडे का योगदान उल्लेखनीय रहा. उन्होंने बलम परदेसिया (1979) और भैया दूज (1984) जैसी फिल्मों में अभिनय किया। साथ ही, वह कथित रूप से पहली भोजपुरी टीवी सीरियल सांची पिरितिया में भी नजर आए थे। उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए चौथा भोजपुरी फिल्म पुरस्कार (लाइफटाइम अचीवमेंट) भी मिला।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, नवरात्रि से पहले घटे ईंधन के दाम, आम जनता को बड़ी राहत

किया गया अंतिम संस्कार

Actor Rakesh Pandey Passes Away: राकेश पांडे का अंतिम संस्कार 22 मार्च को अंधेरी वेस्ट, मुंबई के शास्त्री नगर श्मशान घाट में किया गया। वह अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं। उनके अभिनय और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.