बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम…
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम : Veteran Bollywood actress passed away, worked in more than 200 films...
Actor Harish Pangan passed away
मुंबई । Actress Bela Bose passes away दिग्गज अभिनेत्री बेला बोस इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका आज 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में दो सौ से अधिक फिल्मों में काम किया था। बेला बोस एक सफल नृत्यांगना भी थी। उन्होंने बकायदा शास्त्रीय मणिपुरी नृत्य शैली में प्रशिक्षण भी लिया थीा। उन्हें ‘शिकार’, ‘जीने की राह’ और ‘जय संतोषी मां’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़े : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम…
Actress Bela Bose passes away बेला बोस का जन्म कोलकाता के एक संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़ा व्यापारी थे जबकि मां गृहणी थीं। उनके परिवार में एक वक्त ऐसा आया जब बैंक क्रैश की वजह से उनके परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तब 1951 में उनका परिवार मुंबई (तब बॉम्बे) शिफ्ट हुआ। स्कूल के दिनों में बेला एक डांस ग्रुप में शामिल हो गईं।
यह भी पढ़े : लाल गैंग का एक्शन, हमलों का सियासी कनेक्शन ? फिर बढ़ी नक्सलियों की पैठ !

Facebook



