Vicky Doner Re Released: 13 साल बाद सिनेमाघरों में फिर रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’.. भावुक हुए आयुष्मान और यामी गौतम, पढ़ें क्या कहा..

यामी ने फिल्म में आशिमा रॉय का किरदार निभाया था, जो फिल्म की दिल छू लेने वाली लेकिन मजेदार कहानी का अहम हिस्सा है।

Vicky Doner Re Released: 13 साल बाद सिनेमाघरों में फिर रिलीज हुई ‘विक्की डोनर’.. भावुक हुए आयुष्मान और यामी गौतम, पढ़ें क्या कहा..

Vicky Doner Re Released in Theaters || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 18, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: April 18, 2025 9:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'विक्की डोनर' 13 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
  • आयुष्मान-यामी की डेब्यू फिल्म ने संवेदनशील विषय को हल्के अंदाज़ में दिखाया।
  • फिल्म को दोबारा रिलीज़ पर दर्शकों से मिल रहा जबरदस्त प्यार।

Vicky Doner Re Released in Theaters: मुंबई: आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है। 13 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को शुक्रवार को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है।

फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “13 साल पहले, इस फिल्म ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। विक्की डोनर सिनेमाघरों में वापस आ गई है और मैं फिर से सभी का प्यार महसूस कर रहा हूं।”

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: जालीदार साड़ी पहनकर देसी भाभी ने मचाया तहलका, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Vicky Doner Re Released in Theaters: शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम ने किया था। मामूली बजट में बनी ‘विक्की डोनर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी और इसे एक स्लीपर हिट के तौर पर जाना जाता है। फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था, जो निःसंतान दंपतियों की मदद के लिए शुक्राणु दान करता है। इस भूमिका के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू भी मिला था।

फिल्म की दोबारा रिलीज पर यामी गौतम ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, “और यह विक्की डोनर दिवस है! यह वहीं वापस आ गया है जहां इसे होना चाहिए था- आपके दिलों में। पथ-प्रदर्शक लेखन और सिनेमा को पंख देने के लिए दर्शकों के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी। कृपया जाकर सिनेमाघरों में विक्की डोनर देखें!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

Read Also: Ranga-Billa Web Series: 1978 में रंगा-बिल्‍ला केस से दहला उठा था देश.. रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रहे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

Vicky Doner Re Released in Theaters: यामी ने फिल्म में आशिमा रॉय का किरदार निभाया था, जो फिल्म की दिल छू लेने वाली लेकिन मजेदार कहानी का अहम हिस्सा है। विक्की डोनर को न सिर्फ दर्शकों से सराहना मिली थी, बल्कि इसने समाज में शुक्राणु दान जैसे संवेदनशील विषय को भी हल्के-फुल्के अंदाज में प्रभावशाली तरीके से पेश किया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown