विक्की कौशल ने रचाई सारा अली खान से शादी, फैंस बोले – ZARA HATKE ZARA BACHKE…

विक्की कौशल ने रचाई सारा अली खान से शादी : Vicky Kaushal married Sara Ali Khan, fans said - ZARA HATKE ZARA BACHKE...

विक्की कौशल ने रचाई सारा अली खान से शादी, फैंस बोले – ZARA HATKE ZARA BACHKE…
Modified Date: May 15, 2023 / 05:43 pm IST
Published Date: May 15, 2023 5:43 pm IST

मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म ‘ZARA HATKE ZARA BACHKE’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। ‘ZARA HATKE ZARA BACHKE’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को Laxman Utekar ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल के आपोजिट सारा अली खान दिखाई देने वाली है।

यह भी पढ़े : #NindakNiyre: मुसलमानों के वोट से जीती कर्नाटक कांग्रेस नरेशन पड़ न जाए भारी, संभलकर हैंडल कीजिए जीत को 

‘ZARA HATKE ZARA BACHKE’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है। सारा अली खान और विक्की कौशल इस फिल्म में एक दूसरे के पति पत्नी का रोल प्ले कर रहे है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी शुरुआत में अच्छी चलती है लेकिन बाद में कुछ ऐसा हो जाता कि दोनों कपल एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है। पूरी कहानी इसी के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है।

 ⁠

यह भी पढ़े : Bhind news: फायर बिग्रेड की बड़ी लापरवाही, जलकर राख हुई हजारों क्विंटल तुरी 


लेखक के बारे में