कटरीना संग प्रियंका के रेस्तरां पहुंचे विक्की कौशल, कैट ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Vicky Kaushal reached Priyanka's restaurant with Katrina, Kat said this by sharing the picture : न्यूली मैरिड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल

कटरीना संग प्रियंका के रेस्तरां पहुंचे विक्की कौशल, कैट ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात
Modified Date: December 4, 2022 / 08:13 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:13 am IST

Vicky-Cat Latest News : मुंबई। न्यूली मैरिड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस समय न्यूयॉर्क में एक साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच कटरीना और विक्की ने न्यूयॉर्क स्थित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां ‘सोना’ डिनर करने गई। कटरीना ने इसकी एक इमेज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस इमेज में कटरीना ने प्रियंका कपड़ा को टैग करते हुए लिखा- ‘घर से दूर, घर जैसा’। इसके बाद कैट की इस पोस्ट पर प्रियंका ने भी रिएक्शन दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: Mirzapur-3 : ‘गुड्डू भैया’ ने शेयर किया सीरीज का पहला लुक, लिखा- ‘हाथ लगाओ, कमाओ कंटाप… गुड्डू आ रहे हैं….’

कटरीना ने की प्रियंका की तारीफ

Vicky Kaushal reached Priyanka's restaurant with Katrina

 ⁠

Vicky-Cat Latest News : हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रेस्तरां के सह-मालिक मनीष एम गोयल और पति विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि “घर से दूर घर जैसा, मुझे इस रेस्तरां की वाइब्स से प्यार हो गया है। प्रियंका चोपड़ा, आप जो कुछ भी करती हैं, वह बस कमाल होता है।” इस तस्वीर में कटरीना फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ ही विक्की सिंपल लुक अंदाज में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

Read More: CG BREAKING : कल जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक


लेखक के बारे में