Vicky Kaushal's bad condition at the box office

बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का बुरा हाल, फैंस बोले – जरा हटके जरा बचके…

बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल का बुरा हाल : Vicky Kaushal's bad condition at the box officeVicky Kaushal's bad condition at the box office

Edited By :   June 2, 2023 / 05:58 PM IST

मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पहली सारा अली खान और विक्की कौशल साथ में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा जोड़े के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। जो किसी कारणवश एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है। इसी के आस पास पूरी फिल्म की कहानी घूमती है।

यह भी पढ़े :  सभी फोन की छुट्टी करने आ रहा OnePlus का नया स्मार्टफोन! इतनी कीमत में इतने सारे फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

जरा हटके जरा बचके फिल्म को लुका छिपी 2 के तौर पर बना गया था लेकिन क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते इस फिल्म का नाम बदल दिया गया। विक्की कौशल को फिलहाल एक बड़ी हिट की सख्त दरकरार है। उरी के बाद से उनका बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा देखने को नहीं मिला था। उनकी भी पिछली पिल्म गोविंदा नाम मेरा ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। ऐसे में उन्हें एक हिट फिल्म की जरुरत है।

यह भी पढ़े : RBSE 10th Result 2023 : राजस्थान बोर्ड ने आज जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां चेक कर सकते हैं परिणाम