Chhaava Joins 600 Crore Club: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने रचा इतिहास, 600 करोड़ क्लब में हुई शामिल
Chhaava Joins 600 Crore Club: फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है। छावा ने अब तक भारत में 600.10 करोड़ की कमाई
Chhaava Joins 600 Crore Club| Photo Credit : @vickykaushal09
- फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है।
- फिल्म छावा ने अब तक भारत में 600.10 करोड़ की कमाई कर ली है।
- फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
मुंबई: Chhaava Joins 600 Crore Club: मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर बनी फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, फिल्म छावा ने अब तक भारत में 600.10 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी कारन ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की शानदार कमाई की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। तरण आदर्श ने बताया कि ‘छावा’ ने Pushpa 2 और Stree 2 के बाद तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने यह मुकाम हासिल किया है।
यहां देखें फिल्म छावा की कुल कमाई
Chhaava Joins 600 Crore Club: रिलीज के बाद से फिल्म के हर हफ्ते की कमाई की बात की जाए तो, ‘छावा’ ने पहले सप्ताह में 225.28 करोड़, दूसरे में 186.18 करोड़, तीसरे में 84.94 करोड़, चौथे में 43.98 करोड़, पांचवें में 31.02 करोड़, छठे में 15.60 करोड़, सातवें में 7 करोड़, आठवें में 3.50 करोड़, नौवें में 2.30 करोड़ और दसवें सप्ताह के वीकेंड में 30 लाख की कमाई की है। इस फिल्म की भव्यता, निर्देशन, संगीत और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
View this post on Instagram

Facebook



