विक्की कौशल की नई फिल्म का जलवा बरकरार, खत्म हुआ हिट फिल्म का इंतजार…
विक्की कौशल की नई फिल्म का जलवा बरकरार : Vicky Kaushal's new film continues to shine, the wait for the hit film is over...
मुंबई । विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके दर्शको को पसंद आ रही है। जिसके कारण फिल्म के कलेक्शन काफी अच्छे निकल कर सामन आ रहे है। इस फिल्म को 35 से 40 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। जरा हटके जरा बचके ने शुरुआती 7 दिनों में 37 करोड़ 35 लाख की कमाई कर ली है। विक्की की ये फिल्म जल्द ही 50 करोड़ की आंकड़ा पार कर जाएगी। आज से वीकेंड शुरु हो गए है। शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन फिर से बढ़ेंगे और दूसरे हफ्ते तक जरा हटके जरा बचके 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी और हिट
का टैग ले लेगी।
विक्की कौशल ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। उरी के बाद उन्होंने साल 2020 में भूत फिल्म में काम किया। जो सिनेमाघरों में अपना बजट रिकवर नहीं कर पाई। भूत के बाद वे सरदार उधम सिंह में नजर आए। जिसे सीधे ओटीटी में रिलीज कर दिया गया। उधम के बाद विक्की कौशल कि एक और फिल्म गोविंदा नाम मेरा को भी ओटीटी में डाल दिया गया।
#ZaraHatkeZaraBachke closes Week 1 on an impressive note… Fri 5.49 cr, Sat 7.20 cr, Sun 9.90 cr, Mon 4.14 cr, Tue 3.87 cr, Wed 3.51 cr, Thu 3.24 cr. Total: ₹ 37.35 cr. #India biz. #Boxoffice
The Week 1 biz of this *mid-range film* has surpassed all expectations, proving yet… pic.twitter.com/uXa2r3ptzD
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2023

Facebook



