बड़े पर्दे पर फिर से धूम मचाएंगे विजय देवरकोंडा, गीता गोविंदम जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कर रहे काम…
बड़े पर्दे पर फिर से धूम मचाएंगे विजय देवरकोंडा : Vijay Devarakonda will rock the big screen again, working in a romantic drama film
मुंबई । साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म Kushi को लेकर सुर्खियों में है। Kushi फिल्म का हाइप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। Kushi एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसे तेलुगु के साथ साथ हिंदी, तमिल और मलयाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। Kushi फिल्म का निर्माण पिछले डेढ़ सालों से हो रही है।
यह भी पढ़े : तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करेंगे अर्जुन राम पाल, साउथ के सुपरस्टार के साथ करेंगे दो दो हाथ…
बीते दिनों इस फिल्म से NaRojaNuvve नाम का पहला गाना रिलीज किया गया है। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गाने लिरिक्स काफी ज्यादा अच्छे है। NaRojaNuvve को हिंदी में भी रिलीज किया गया है। समांथा और विजय इससे पहले महानती नाम की फिल्म में नजर आ चुके है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान को गोपनीय सूचना भेजने वाले DRDO वैज्ञानिक का RSS से भी है कनेक्शन? कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा

Facebook



