Dimple Kapadia संग बेडरूम सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये एक्टर, डायरेक्टर के ‘कट’ चिल्लाने के बाद भी नहीं छोड़ा, रोने लगी थी ये एक्ट्रेस

Vinod Khanna Dimple Kapadia Intimate Scene: कुछ लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है।  लोग मजे लेकर इस तरह के पोस्ट...

Dimple Kapadia संग बेडरूम सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये एक्टर, डायरेक्टर के ‘कट’ चिल्लाने के बाद भी नहीं छोड़ा, रोने लगी थी ये एक्ट्रेस

Vinod Khanna Dimple Kapadia Intimate Scene Controversy story

Modified Date: December 4, 2022 / 08:28 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:28 am IST

Vinod Khanna Dimple Kapadia Intimate Scene: कुछ लोग ऐसी हरकत कर देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है।  लोग मजे लेकर इस तरह के पोस्ट और वीडियो देखते रहते हैं। जमकर मजा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों को बुरा लगता है, तो वे ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही किया था विनोद खन्ना ने। आज आपको एक बेहद पुराने किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से बहुत हंगामा हुआ था।

बता दें कि ‘मार्ग’ फिल्म के लीड एक्टर विनोद खन्ना की चर्चा हो रही है। विनोद खन्ना एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया संग इंटीमेट सीन करते समय सबकुछ भूल गए थे और महेश भट्ट के ‘कट’ चिल्लाने के बाद भी उन्होंने डिम्पल को नहीं छोड़ा था। बात है 1992 के दशक की जब एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया फिल्म ‘मार्ग’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म में एक इंटीमेट बेरूम सीन की शूटिंग के दौरान डिम्पल के को-स्टार बेकाबू हो गए थे और डायरेक्टर महेश भट्ट के ‘कट’ चिल्लाने के बाद भी डिम्पल को किस करते रहे। उन्होंने कुछ ऐसा किया कि डिम्पल कपाड़िया भी डर गईं और रोने लगीं थी।

Read more: युवक ने ‘दो शब्द’ बोलकर IT कंपनी में काम करने वाली लड़की के साथ कई दिनों तक किया रेप, 30 लाख रुपए भी ऐंठे 

 ⁠

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि किसी और फिल्म की शूट से ‘मार्ग’ फिल्म की शूट पर पहुंचे विनोद खन्ना को डायरेक्टर महेश भट्ट ने सीन समझाया जिसमें उन्हें डिम्पल कपाड़िया को किस करना था, उन्हें गले लगाना था और फिर सो जाना था। एक टेक के बाद डायरेक्टर ने कहा कि एक टेक और लिया जाएगा जिसमें इन्टेन्सिटी और होनी चाहिए। इसके लिए महेश भट्ट थोड़ा दूर हो गए और फिर दूर से उन्होंने ‘एक्शन’ चिल्लाया।

विनोद खन्ना ने डिम्पल कपाड़िया को किस किया और फिर गले लगा लिया। इसके बाद महेश भट्ट ने ‘कट’ चिल्लाया लेकिन विनोद खन्ना सीन में इतने खो गए थे कि उन्हें डायरेक्टर की आवाज ही नहीं सुनाई दी। महेश भट्ट के साथ डिम्पल भी चौंक गई थीं और डरकर उन्होंने डायरेक्टर की मदद मांगी। फिर उन्होंने अपने असिस्टेंट्स को भेजकर सीन को कट करवाया। डिम्पल कपाड़िया इसके बाद बहुत डर गई थीं और मेकअप रूम में जाकर बहुत रोई भी थीं। बाद में महेश भट्ट ने विनोद खन्ना को इस बात के लिए टोका था और उनसे डिम्पल कपाड़िया से माफी भी मंगवाई थी। डिम्पल को महेश भट्ट ने मना लिया था कि विनोद उस दिन ड्रंक थे।

Read more: Viral News: सहेली के मोहब्बत में मर मिटी ये लड़की, पति ने दिया ऐसा टिप्स कि ट्रीपल प्यार चढ़ा परवान 


लेखक के बारे में