Viral photo of Sunil Grover selling vegetables
Viral photo of Sunil Grover selling vegetables: डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार से सभी को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इनका स्टाइल लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। अब इनकी एक तस्वीरे तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कॉमेडियन सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं।
हाल ही कॉमेडियन ने एक फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में वह आलू प्याज बेचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वह आलू प्याज का ढेर आगे लगाए बैठे हैं।
Viral photo of Sunil Grover selling vegetables: उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया है, हमरी अटरिया। फोटो शेयर करने के कुछ देर में ही यह वायरल हो गया और फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने पूछा, अब ये काम शुरू कर दिए। वहीं एक और फैन ने पूछा- कैसे दिए आलू प्याज।
एक यूजर ने ‘वेलकम’ मूवी का फेमस डायलॉग लिखा, ‘आलू ले लो, कांदा ले लो, सुबह से ना एक आलू बिका है ना ही आधा कांधा।’
एक ने तो ये कह दिया, ‘कपिल शर्मा शो ज्वॉइन कर लो ये सब नहीं करना पड़ेगा फिर।’