Sonu nigam Viral Video: कोलकाता शो के दौरान सोनू निगम ने खोया आपा, दर्शकों पर भड़के
Viral Video: उनका गुस्सा भी देखने को मिला जब कुछ लोग उनके परफॉर्मेंस के बीच में खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sonu nigam Viral Video, image source: PTI
- नेटिज़न्स ने सोनू निगम को बताया ‘अहंकारी’
- सोनू निगम के वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रिया
कोलकाता: Sonu nigam Viral Video, बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने 10 फरवरी को कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि, इस दौरान उनका गुस्सा भी देखने को मिला जब कुछ लोग उनके परफॉर्मेंस के बीच में खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सोनू निगम गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं, “अगर तुमको खड़ा होना ही है, तो चुनाव में खड़े हो जाओ यार! प्लीज बैठाओ। जल्दी करो… इतना टाइम जा रहा है मेरा मालूम है? आपका कट-ऑफ टाइम आ जाएगा फिर, बैठाओ! जल्दी बैठो! बैठो! बाहर निकलो! इस जगह को खाली करो!”
View this post on Instagram
सोनू निगम के वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रिया
कुछ लोगों ने कॉन्सर्ट के खराब प्रबंधन को लेकर सोनू निगम का समर्थन किया, जबकि कुछ ने उन्हें ‘अहंकारी’ बताया।
एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत शर्मनाक है कि आयोजकों की खराब व्यवस्था के कारण सोनू सर को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा।”
दूसरे यूजर ने कहा, “उन्हें खुद ऐसा करना पड़ा क्योंकि वह जानते हैं कि केके के साथ क्या हुआ था। हर कलाकार को अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करना पड़ेगा।”
गौरतलब है कि जून 2022 में गायक केके कोलकाता के नजरुल मंच में परफॉर्मेंस के दौरान अस्वस्थ हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नेटिज़न्स ने सोनू निगम को बताया ‘अहंकारी’
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनू निगम के व्यवहार को अहंकारी बताया।
एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत घमंडी इंसान है।”
दूसरे ने कमेंट किया, “बहुत ही अहंकारी।”
हाल ही में सोनू निगम को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान तेज़ कमर दर्द (बैक स्पैज़म) का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, “दर्द असहनीय था, ऐसा लगा जैसे मेरी रीढ़ में कोई सुई चुभ रही हो। जरा सा भी हिलता, तो दर्द और बढ़ जाता। यह बहुत भयानक था।”
read more: एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस पहुंचे, मैक्रों के साथ करेंगे वार्ता
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



