Ranveer Allahbadia Net Worth: कॉमेडी शो के नाम पर फूहड़ता परोसने वाले Ranveer Allahbadia & Samay Raina की कितनी है कुल संपत्ति, जानें
Ranveer Allahbadia & Samay Raina Net Worth: रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता के इंटिमेट होने पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के बाद से हर कोई रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को ट्रोल कर रहा है।
Ranveer Allahbadia & Samay Raina Net Worth
- सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों विवादों में
- समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता के इंटिमेट होने पर आपत्तिजनक सवाल
मुंबई: Ranveer Allahbadia Net Worth, मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों विवादों में छाए हुए हैं। जिसके पीछे की वजह से है रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता के इंटिमेट होने पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के बाद से हर कोई रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को ट्रोल कर रहा है। तो वहीं इन दोनों के यूट्यूबर चैनल बंद करने की माँग कर रहे हैं।
आइए जानते हैं इन दोनों के पास कुल कितनी संपत्ति है। तो वहीं दोनों यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया कितने अमीर हैं (Ranveer Allahbadia Net Worth)-
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूबर चैनल की शुरूआत 22 साल की उम्र से किया था। जिसका नाम उन्होंने BeerBiceps रखा था। जब रणवीर अल्लाहबादिया ने यूट्यूब चैनल ओपन किया होगा। तब उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि वो एक दिन भारत के करोड़पति यूट्यूबर के लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। रणवीर अल्लाहबादिया के यदि यूट्यूब सब्सक्राइबर की बात करें तो उनके 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं इनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रूपए (Ranveer Allahbadia Net Worth)के करीब है।
रणवीर अल्लाहबादिया की आय सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं है। उन्होंने टैलेंट मैनेजमेंट और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कंपनी मॉन्क एंटरटेनमेंट की सह-स्थापना की है और लेवल माइंड बॉडी स्लीप जर्नल, राज और बीयरबाइसेप्स स्किलहाउस जैसे अन्य ब्रॉड लॉच किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणवीर अल्लाहबादिया की बीयरबाईसेप्स सहित उनके Youtube चैनल, विज्ञापनों और अन्य चीजों से उनकी मासिक इनकम 35 लाख रूपए (Ranveer Allahbadia Youtube Income Monthly) के करीब है।
समय रैना कितने अमीर हैं (Samay Raina Net Worth)-
इंडियाज गॉट लेटेंट शो की वजह से विवादों में घिरे रहने वाले समय रैना की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 16.5 मिलियन डॉलर यानि 140 करोड़ रूपए के करीब है। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समय रैना की कुल संपत्ति 195 करोड़ रूपए के करीब है। इंफ्लूएंसर आयुष्मान पंडित के अनुसार समय रैना की मंथलि इनकम 1.5 करोड़ रूपए (Samay Raina Yearly Income) के करीब है। तो वहीं समय रैना के यूट्यूब चैनल पर कुल 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
read more: सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 29.13 करोड़ रुपये पर
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



