इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’
इंतजार खत्म ! इस दिन रिलीज होगी ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ Wait is over! 'Hera Pheri 3' and 'Welcome 3' to release on this day
Wait is over! 'Hera Pheri 3' and 'Welcome 3' to release on this day
मुंबई । साल 2022 अक्षय कुमार के लिए बेहद खराब रहा। इस साल उनकी 5 फिल्में आई लेकिन किसी भी फिल्म ने उन्हें ना तो सक्सेस दिलाया और ना ही सराहना। लोग खिलाड़ी कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे है। सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखने के बाद तो लोगों ने उनकी धज्जियां उड़ा दी। कई लोगों ने तो उनके एक्टिंग स्कील पर ही सवाल खड़ा कर दिया। लगातार असफल फिल्म ने कहीं ना कहीं अक्षय कुमार को गहरा आघात पहुंचाया। इसी कारण खिलाड़ी कुमार ने बड़ा फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में खिलाड़ी कुमार अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर आधिकारिक घोषणा करेगी। अक्षय जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’, वेलकम 3 और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ की घोषणा करेंगे। इन तीनों ही फिल्मों के पहले पार्ट में अभिनेता ने काफी शानदार काम किया था। अब देखने वाली बात होगी कि सालों बाद जब एक्टर इन फिल्म का अगला पार्ट लाएंगे, तो फैंस इसे पसंद करेंगे या नहीं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फिल्में साल 2023 के आखिर तक रिलीज होगी।

Facebook



