एकता कपूर की एक और बोल्डनेस ‘गंदी बात’ का ट्रेलर रिलीज
एकता कपूर की एक और बोल्डनेस 'गंदी बात' का ट्रेलर रिलीज
मुंबई, टेलीविजन देखने वालो के लिए एकता कपूर यानि बोल्डनेस का तड़का जाना पहचाना नाम है।टी वी धारावाहिकों से हर घर पे अपनी पहचान बना चुकि एकता वेब सीरिज में भी अपनी अच्छी पहचान बना ली है।अब एकता कपूर अपने बोल्ड अंदाज़ को वेब सीरिज के साथ लेकर आ रही है जिसका नाम है ‘गंदी बात’. ये आखिर गंदी बात है क्या तो चलिए हम आपको बताते है। ये सीरीज समाज में हो रही गंदी बातों को लोगो के सामने लाने का काम करेगा।इस सीरीज का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है.

इस ट्रेलर में साफ दिखाया गया है की कैसे एक ससुर अपनी बहू को सेक्स करने के लिए दबाव बनाता और साथ ही एक ऐसे देवर की भी कहानी है जो अपनी भाभी को लगातार छेड़ता है।सावधान इंडिया’ से फेम सचिन मोहित की तरफ से निर्देशित इस सीरीज में अनंत जोशी, नारायणी शास्त्री, विकास वर्मा, नीता शेट्टी, रोहित चौधरी, राजेश त्रिपाठी, दीपिका खन्ना, मृणालिनी त्यागी, नवीन पंडिता, वैभव शाह, निर्बन गोस्वामी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. आप चाहें तो इस सीरीज एल्ट बालाजी के एप पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
वेब डेस्क IBC24

Facebook



