नई दिल्ली: Bigg Boss OTT 3 Sana Maqbool ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अब खत्म हो चुका है, अनिल कपूर के इस रियलिटी शो में जीत का परचम सना मकबूल ने लहराया है। इस रियलिटी शो में एक्ट्रेस को काफी कुछ झेलना और सुनना पड़ा। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया। अब एक्ट्रेस सना मकबूल को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइंया मिल रही है।
Bigg Boss OTT 3 Sana Maqbool आपको बता दें कि 42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। उन्होंने शुरुआत से शानदार खेल दिखाया। रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक अंतिम 5 फाइनलिस्ट थे।
मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा।
Read More: बस कुछ दिन में बदलेगी इन लोगों किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता, अचानक होगी पैसों की बारिश
बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है।
13, जून 1993 को मुंबई में जन्मी सना 31 साल की हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की और टीवी इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग से भी इंडस्ट्री और फैंस के बीच अलग पहचान बनाई। सना ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल से लेकर लीड रोल प्ले किए हैं। उनके फिल्मी करियर ने उन्हें और भी वाइडर ऑडियंस में पहचान दिलाई है।
#WATCH | Big Boss OTT 3 winner Sana Makbul shares about her journey and winning experience.#BiggBossOTT3 pic.twitter.com/pbWI6TDnTn
— ANI (@ANI) August 2, 2024
Who is real Manjulika : कौन है असली मंजुलिका? रूह…
15 hours agoBigg Boss 18 Daily Update: बिग बॉस 18 में ‘गधराज’…
18 hours ago