Image Source: Instagram
Bigg Boss 19: हर हफ्ते की तरह इस बार भी कलर्स टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वीकेंड वार ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का तड़का लेकर आ रहा है , लेकिन इस बार मज़ा डबल होने वाला है। क्योंकि जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के हफ्तेभर के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट कार्ड पेश की जाएगी, वहीं दूसरी ओर बिग स्क्रीन के सितारे शो में मस्ती और मसाले का तड़का लगाने पहुंच रहे हैं।
इस हफ्ते वीकेंड एपिसोड में शामिल होने जा रहे हैं फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के लीड एक्टर्स यानि वरुण धवन और जान्हवी कपूर। शो का प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है, जिसमें होस्ट सलमान खान कहते हैं, “इस बार बिग बॉस में आपके लिए वाइल्ड सरप्राइजेज़ इंतज़ार कर रहे हैं।” इसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट की झलकियां एक-एक करके सामने आती हैं, जो दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा रही हैं।
प्रोमो में दिख रहे वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा बेहद रोमांटिक अनदाज़ में नज़र आ रहे हैं, उनको देखकर वहां बैठे घर के सारे कनटेस्टंट्स शर्मा जाते हैं। इस नज़ारे को देखकर सलमान खान भी अपनी आँखों को बंद कर लेते हैं।
Bigg Boss 19: शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म 2 अक्तूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो होने वाली है। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड में नज़र आएंगे, इसके साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी इस फिल्म में कास्ट किये गए हैं, जिनको इस फिल्म में ददखना एक साथ बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाला है।
इतना ही नहीं, वरुण और जान्हवी के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी बिग बॉस के मंच पर दिखाई देंगे। इन सितारों की मौजूदगी से ये वीकेंड वार केवल घरवालों के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी खास और एंटरटेनिंग बनने वाला है।
तो तैयार हो जाइए, बिग बॉस का ये वीकेंड सिर्फ ड्रामा और रिपोर्ट कार्ड्स तक सीमित नहीं रहेगा। इस बार एंटरटेनमेंट का डोज़ पूरी तरह से ओवरलोड होने वाला है।